BIG NEWS : जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के आदेश पर रोशनी जमीन घोटाले में शामिल लोगों की पहली सूची जारी, कई बड़े नेताओं के नाम
टोनी पाधा
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के इतिहास के सबसे बड़े भूमि घोटाले की अब पोल खुलने लगी हैं। सरकार ने करीब 25 हजार करोड़ रुपये के रोशनी जमीन घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक कर दिये हैं। सरकार ने जम्मू और कश्मीर दोनों संभाग के शामिल लोगों की पहली सूची जारी की है। इसमें नेशनल कांन्फ्रेंस, पीडीपी व कांग्रेस के चार पूर्व मंत्री-विधायक, प्रमुख कारोबारी, होटल व्यवसायी, सरकारी कर्मचारी शामिल हैं। रोशनी एक्ट के अलावा सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के भी नाम उजागर किये गये हैं। बता दें कि जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव से पहले 868 लोगों की सूची जारी होने के साथ ही राजनीतिक दलों में भी खलबली मच गई है। इस सूची में जम्मू और कश्मीर संभाग समेत अन्य सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के नाम भी शामिल हैं। सूची में पूर्व मंत्रियों व विधायकों के साथ ही उनके परिवार के सदस्यों के नाम भी शामिल हैं।
कश्मीर संभाग से मुख्य रूप से पीडीपी के पूर्व वित्त मंत्री डॉ. हसीब द्राबू, उनकी माता शहजादा बानू, द्राबू के भाई इफ्तिखार अहमद और एजाज हुसैन द्राबू, कांग्रेस नेता व प्रमुख कारोबारी केके अमला, उनके परिवार की रचना अमला, वीणा अमला,फकीर चंद अमला, होटल व्यवसायी मुश्ताक अहमद चाया, मुख्य सचिव स्तर के सेवानिवृत्त आईएएस मोहम्मद शफी पंडित एवं उनकी पत्नी निगत पंडित, सैय्यद मुज्जफर अगा के नाम सामने आये हैं।
वहीं जम्मू संभाग में सरकारी कर्मचारी, कारोबारी नारू राम, बेली राम, शालू राम, राम दास, रामलाल के नाम चौआदी में 38 कनाल पांच मरला जमीन है। इसके साथ ही पूर्व विधायक सतपाल लखोत्रा के परिवार से बुआ दित्ता, देवी दित्ता, रामलाल व सतपाल के नाम बी बाहु एवं चौआदी में जमीन है। सेवानिवृत्त एसपी मणि राम का नाम भी सूची में है।