BIG NEWS : सांबा सेक्टर में सुरक्षाबलों ने आतंकी घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, एक आतंकी ढेर
टोनी पाधा
श्रीनगर : सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुये एक आतंकवादी को मार गिराया। दरअसल सुरक्षाबलों ने सांबा सेक्टर में बीते सोमवार की देर शाम घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने आतंकी को मार गिराया। खबरों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जीरो लाइन के पार पाकिस्तानी सीमा में उगे सरकंडों की आड़ में एक आतंकी भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकी घुसपैठिये को रोकने का प्रयास किया। लेकिन जब आतंकी भारतीय सीमा की तरफ बढ़ने लगा तो सुरक्षाबलों ने कार्रवाई में आतंकी को मार गिराया। जानकारी के मुताबिक देर रात आतंकी घुसपैठिये का शव जीरो लाइन के पास ही पड़ा था। पाकिस्तान की ओर से इसे उठाने के लिए कोई नहीं पहुंचा था। सुरक्षाबलों द्वारा नियंत्रण रेखा और सभी सेक्टरों में घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
सीमा पर लगातार घुसपैठ की घटनाओं को लेकर सुरक्षा एवं रणनीति विशेषज्ञ ब्रिगेडियर अनिल कुमार गुप्ता ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि यह चौथी या पांचवी बार है, जब घुसपैठ की घटना के बाद सुरंग होने की बात सामने आई है। दरअसल नगरोटा एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों ने सांबा सेक्टर के झाड़ झंखाड़ के बीच से उस सुरंग को ढूंढ निकाला है, जिसका इस्तेमाल आतंकी करते थे। पाकिस्तानी सेना लगातार आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिश में जुटी हुई है। लेकिन सुरक्षाबलों की टीम सतर्क और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
Similar Post You May Like
-
अराजक किसान आंदोलन !
ध्रुव गुप्त (आईपीएस) पटना :अच्छा लगा था जब कल किसान संगठनों ने शांतिपूर्ण ट्रेक्टर परेड की गारंटी दे...
-
BIG NEWS : बवाल में ये किसान हैं या दंगाई !
दिल्ली में घुसते वक्त तथाकथित किसानों ने की ये हरकत, कैमरे में कैद हुआ कारनामालाल किले में उपद्रव के...
-
BIG NEWS : ट्रैक्टर रैली के बहाने दिल्ली में बवाल,...
सिद्धार्थ सौरभनई दिल्ली : दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान नांगलोई, आईटीओ और लाल किले क...