BIG NEWS :ड्रग्स पैडलर के घर पर छापा मारने गई NCB की टीम पर हमला, 3 अफसर घायल; 3 गिरफ्तार
मुंबई : बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की पड़ताल कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम पर रविवार को हमला हुआ। इसमें 3 अधिकारी घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, यह हमला 60-70 लोगों ने किया। इस हमले में जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी टीम के दो अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
वानखेड़े के मुताबिक, NCB की 5 सदस्यों की टीम रविवार रात ड्रग पैडलर कैरी मैंडिस को पक़ड़ने गई थी। टीम ने जैसे ही छापा मारा, कैरी के साथियों ने पत्थर और डंडे से हमला कर दिया। हालांकि, टीम ने कैरी के गुर्गे विपुल आगरे, यूसुफ शेख और अमीन अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया।
कोर्ट ने तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इनके पास भारी मात्रा में ड्रग्स (LSD) भी बरामद हुई है। हमले के बाद मुंबई पुलिस की कई टीमें इलाके में छापेमारी कर रही हैं। शुक्रवार को पकड़े गए दो ड्रग डीलर्स की निशानदेही पर NCB ने छापा मारा था। सूत्रों के मुताबिक, NCB को कैरी के बॉलीवुड के कई स्टार्स के साथ लिंक होने की जानकारी मिली थी। कैरी को ड्रग गैंग का सबसे एक्टिव मेंबर बताया जा रहा है।
कौन हैं समीर वानखेड़े?
बता दें कि सुशांत केस में जब ड्रग्स का ऐंगल सामने आया तो जांच के लिए भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी समीर वानखेड़े को भेजा गया था। वह एनसीबी के जोनल डायरेक्टर हैं। वानखेड़े पहले भी फिल्मी दुनिया और ड्रग्स के कनेक्शन पर काम कर चुके हैं। इन्हें ड्रग्स और उससे जुड़े मामलों में एक्सपर्ट माना जाता है। 2008 बैच के आईआरएस अधिकारी समीर की पहली पोस्टिंग मुंबई एयरपोर्ट पर डेप्युटी कस्टम कमिश्नर के रूप में हुई। समीर वानखेड़े के नेतृत्व में ही पिछले दो साल में करीब 17 हजार करोड़ रुपये के ड्रग्स पकड़े गए हैं।
Similar Post You May Like
-
अराजक किसान आंदोलन !
ध्रुव गुप्त (आईपीएस) पटना :अच्छा लगा था जब कल किसान संगठनों ने शांतिपूर्ण ट्रेक्टर परेड की गारंटी दे...
-
BIG NEWS : बवाल में ये किसान हैं या दंगाई !
दिल्ली में घुसते वक्त तथाकथित किसानों ने की ये हरकत, कैमरे में कैद हुआ कारनामालाल किले में उपद्रव के...
-
BIG NEWS : ट्रैक्टर रैली के बहाने दिल्ली में बवाल,...
सिद्धार्थ सौरभनई दिल्ली : दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान नांगलोई, आईटीओ और लाल किले क...