BIG NEWS : इमरान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी, रोक के बावजूद विपक्षी दल लरकाना में फिर करेंगे विरोध रैली
सिद्धार्थ सौरभ
नई दिल्ली. : पाकिस्तान में इन दिनों राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। इसी कारण अब इमरान सरकार और विपक्षी दलों के बीच टकराव और बढ़ गया है। इमरान खान अपने खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन से इतने हताश हैं कि कोरोना संक्रमण के बहाने विपक्षी दलों की रैली पर रोक लगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हालांकि विपक्षी दल उनके किसी भी सरकारी फऱमान को मानने को तैयार नहीं हैं। बीते रविवार को विपक्षी दलों ने रोक के बावजूद पेशावर में विरोध रैली का आयोजन किया था। जिसमें मौलाना फजल-उर-रहमान के अलावा बिलावल भुट्टो जरदारी, मरियम नवाज समेत कई अन्य विपक्षी दलों के नेता शामिल हुये थे। बता दें कि पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) की यह चौथी रैली थी। इससे पहले गठबंधन ने गुजरांवाला, कराची और क्वेटा में रैली कर चुका है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की सरकार ने कहा कि अगर पेशावर रैली के बाद कोरोना के मामले बढ़े तो पीडीएम नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किये जा सकते हैं। रैली में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो ने कहा कि जनवरी का महीना इस सरकार के लिए आखिरी महीना होगा। उसके बाद पाकिस्तान के लोग तय करेंगे कि देश में कैसा शासन हो। वहीं पीडीएम के प्रमुख फजलुर रहमान ने कहा है कि इमरान सरकार अवैध और बड़ा कोरोना है। ये सरकार जनमत से नहीं वरन जनमत की चोरी से बनी है। कोरोना की आड़ में जनता की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
26 नवंबर को लरकाना में रैली
पेशावर में आयोजित रैली के दौरान 11 विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के नेताओं ऐलान किया है कि आगामी 26 नवंबर को सिंध प्रांत के लरकाना में विरोध रैली का आयोजन किया जायेगा। गौरतलब है कि इमरान खान सरकार लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के नाम पर रैलियों के आयोजन पर रोक लगा रही है। लेकिन विपक्षी दल किसी भी सरकारी फऱमान को मानने को तैयार नहीं है। जिसके बाद इमरान सरकार को अपने खिलाफ आयोजित रैलियों में ही सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षाबलों की तैनाती करनी पड़ रही है।
Similar Post You May Like
-
एक लाख अभिभावकों में खुशहाल जीवनशैली मेरा उद्देश्य...
मुंबई : कोलकाता में जन्मी रिद्धि देवराह कैंब्रिज विश्वविद्यालय, ब्रिटेन से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्...
-
BIGNEWS : “जस्टिस डिलेड बट डिलिवर्ड” फिल्म के निर्...
सिद्धार्थ सौरभ मुंबई :गोवा में 51 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का आगाज बीते 16 जनवरी क...
-
BIG NEWS : आतंकी ठिकाना नष्ट, भारी मात्रा में गोला...
टोनी पाधा श्रीनगर :गणतंत्र दिवस के ठीक पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की दो बड़ी स...