BIG NEWS : सांबा सेक्टर में बॉर्डर के पास BSF को मिली सुरंग, घुसपैठ के लिए आतंकी करते थे इस्तेमाल
टोनी पाधा
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने रविवार को बॉर्डर के पास एक सुरंग को ढूंढ निकाला है। जानकारी के मुताबिक आतंकी घुसपैठ के लिए इस सुरंग का इस्तेमाल करते थे। खबरों के मुताबिक रविवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सुंरग को ढूंढा। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुये बताया कि सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन में एक सुरंग खोज निकाला है। वहीं बीएसएफ जम्मू के आईजी एन एस जम्वाल ने बताया कि ऐसा लगता है कि नगरोटा एनकाउंटर में शामिल मारे गये आतंकवादियों ने इसी 30-40 मीटर लंबी सुरंग का इस्तेमाल किया था और उनके पास एक गाइड था जो उन्हें हाईवे तक लेकर गया था। जिन रेत की बोरियां से सुरंग को ढका गया था, उन बोरों पर पाकिस्तान की मार्किंग है। सुरक्षा एजेंसियों के उच्च अधिकारियों ने सुरंग को लेकर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब सीमा सुरक्षाबलों की टीम ने नियंत्रण रेखा के पास सुरंग खोजा है। इससे पहले भी सांबा सेक्टर में सुरक्षाबलों ने करीब 20 फुल लंबी सुरंग खोज निकाली थी। साथ ही सुरंग को जिन रेत की बोरियां से ढका गया था, उन बोरों पर पाकिस्तान की मार्किंग थी।
यह मार्किंग दर्शाता कि सुरंग पूरी प्लानिंग और इंजीनियरिंग लगाकर ही बनाई गई थी। यह काम बिना पाकिस्तानी रेंजर्स और अन्य एजेंसियों की सहमति और सहयोग के बनाना संभव ही नहीं है। पाकिस्तान लगातार आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिश में जुटा हुआ है।
Similar Post You May Like
-
अराजक किसान आंदोलन !
ध्रुव गुप्त (आईपीएस) पटना :अच्छा लगा था जब कल किसान संगठनों ने शांतिपूर्ण ट्रेक्टर परेड की गारंटी दे...
-
BIG NEWS : बवाल में ये किसान हैं या दंगाई !
दिल्ली में घुसते वक्त तथाकथित किसानों ने की ये हरकत, कैमरे में कैद हुआ कारनामालाल किले में उपद्रव के...
-
BIG NEWS : ट्रैक्टर रैली के बहाने दिल्ली में बवाल,...
सिद्धार्थ सौरभनई दिल्ली : दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान नांगलोई, आईटीओ और लाल किले क...