BIG NEWS : भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, छह चौकियां तबाह, चार सैनिक ढेर और छह घायल
टोनी पाधा
श्रीनगर : जम्मू के नगरोटा में पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों के मारे जाने से बौखलाए पाकिस्तान की ओर से नौशेरा सेक्टर के लाम क्षेत्र में गोलाबारी कर घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया है। शनिवार रात पाकिस्तानी गोलाबारी में सेना के एक हवलदार शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया। दूसरी तरफ सेना की मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की छह चौकियां तबाह हो गईं। इस दौरान चार सैनिक मारे गए, जबकि छह घायल बताए जा रहे हैं।
शहीद होने वाले हवलदार पाटिल संग्राम शिवाजी महाराष्ट्र के कोल्हापुर निवासी थे। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे सेना की चौकियों को निशाना बनाते हुए पहले छोटे हथियारों से गोलीबारी की। कुछ देर बाद मोर्टार से गोले दागने शुरू कर दिए। इस दौरान पाकिस्तान ने आतंकियों को घुसपैठ कराकर भारतीय क्षेत्र में भेजने का प्रयास किया।
सेना के सतर्क जवानों ने पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया। सेना की गोलाबारी के दौरान पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान उठाना पड़ा। लाम क्षेत्र में सेना ने अलर्ट जारी करते हुए इलाके में रहने वाले लोगों को भी सतर्क कर दिया है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर हालात तनावपूर्ण हैं। सेना पाकिस्तानियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।
भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर हीरानगर तथा सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजरों ने गोलाबारी की। बीएसएफ की पोस्ट के साथ ही रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया। लेकिन किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
पाकिस्तान की 25 चिनाब रेंजर्स ने भीके चक, करोल पंगा, चक सामां पोस्ट से रात दस बजे हीरानगर सेक्टर में गोलाबारी शुरू की जो सुबह चार बजे तक जारी रही। बीएसएफ की मनियारी, करोल कृष्णा, सतपाल व गुरनाम पोस्ट को निशाना बनाया। वहीं, सांबा जिले के सीमावर्ती गांव चक दुल्मा के अग्रिम पोस्ट कटाव पर पाक रेजरों ने शनिवार सुबह सीजफायर का उल्लंघन किया। रेजरों ने सुकमाल पोस्ट से बीएसएफ की अग्रिम पोस्ट कटाव पर गोलीबारी शुरू कर दी। बीएसएफ के जवानों ने संयम बनाए रखा और कोई जवाब नहीं दिया।
दूसरी तरफ सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए शनिवार को कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान वागड़ त्राल निवासी बिलाल अहमद चोपन और चटलाम पंपोर निवासी मुर्सलीन बशीर के रूप में हुई है।
Similar Post You May Like
-
अराजक किसान आंदोलन !
ध्रुव गुप्त (आईपीएस) पटना :अच्छा लगा था जब कल किसान संगठनों ने शांतिपूर्ण ट्रेक्टर परेड की गारंटी दे...
-
BIG NEWS : बवाल में ये किसान हैं या दंगाई !
दिल्ली में घुसते वक्त तथाकथित किसानों ने की ये हरकत, कैमरे में कैद हुआ कारनामालाल किले में उपद्रव के...
-
BIG NEWS : ट्रैक्टर रैली के बहाने दिल्ली में बवाल,...
सिद्धार्थ सौरभनई दिल्ली : दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान नांगलोई, आईटीओ और लाल किले क...