BIG NEWS : नवरात्रि के पहले दिन हजारों भक्तों ने किया माता वैष्णो देवी के दर्शन, जयकारों से गूंजा माता का दरबार
टोनी पाधा
श्रीनगर : नवरात्रि के पहले दिन से ही कटरा में माता वैष्णो देवी के भक्तों की चहल-पहल दिखी। माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतारे देखेने को मिली। वहीं वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा माता के दरबार और पूरे रास्ते को रंग-बिरंगी कृत्रिम लाइट और फूलों से सजाया गया है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तरफ से जारी दिशा निर्देश के मुताबिक एक दिन में सिर्फ 7 हजार श्रद्धालु ही दर्शन कर सकते हैं। वहीं प्रशासन और श्राइन बोर्ड ने कोरोना महामारी ने निपटने के लिए सभी उचित प्रबंध किये हैं।
माता के दर्शन करने पहुंचे एक भक्त ने बताया कि हर जगह के साथ-साथ मां के दरबार को बड़ी ही खूबसूरती से सजाया गया है। कोविड-19 को लेकर सोशल डिस्टेन्सिंग के मानदंडों को बनाये रखने के लिए सभी पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं। कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन भी किया जा रहा है। बता दें कि माता के दर्शन को लेकर कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत सभी भक्तों को कोरोना की जांच करानी जरूरी है। साथ ही अपने साथ रिपोर्ट लेकर आना आवश्यक है। उसके बाद ही भक्तों को माता के दर्शन के लिए प्रवेश मिलेगा।
वहीं भक्तों की सुविधा के मद्देनजर हेलिकॉप्टर सेवा भी शुरू कर दी गई है। साथ ही पिट्ठू आदि सुविधा भी बहाल कर दी गई है। सभी मंदिरों में कोविड-19 को लेकर दिये गये केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत मंदिरों में एक समय में अधिकतम पांच भक्तों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं मंदिर में प्रवेश से पहले हैंड सैनिटाइजर, मास्क आदि का प्रयोग जरूरी किया गया है। साथ ही मंदिर के पुजारियों को निर्देश दिया गया है कि वह किसी भी भक्त को ना तो आशीर्वाद देंगे और ना ही टीका लगायेंगे। यही नहीं, मंदिर खुलने के बाद और बंद करने से पहले पूरा सैनिटाइज किया जायेगा।
Similar Post You May Like
-
उजड़े मेले में देखिए नौटंकी..पान खाएं सैंया हमार
राजीव मित्तल नई दिल्ली :बजट पर उम्मीदों का असीम भार... अपने इस लेख में Alok Joshi ने आगामी बजट के म...
-
गणतंत्र दिवस !
सर्वेश तिवारी श्रीमुखगोपालगंज : अच्छा लगता है उस महान गणतंत्र का हिस्सा होना जिसकी समूची व्यवस्था व्...
-
हम, भारत के लोग.....
हिमकर श्यामरांची : 26 जनवरी भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का एक अहम दिन है। इसी दिन संविधान को लागू किया...