BIG NEWS : कराची स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला, 9 लोगों की मौत
● ट्रेडिंग हॉल में घुसने से पहले बलूच लिबरेशन आर्मी के 4 आतंकी मारे गए, पुलिस अफसर समेत 5 लोगों की फायरिंग में मौत
कराची : पाकिस्तान के कराची स्टॉक एक्सचेंज पर सोमवार सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया। चार आतंकियों समेत कुल 9 लोग मारे गए। मारे गए लोगों में एक पुलिस इंसपेक्टर और चार सिक्योरिटी गार्ड्स भी शामिल हैं। सात लोग घायल हैं। चार की हालत गंभीर है। आतंकियों ने एंट्रेंस गेट पर हैंड ग्रेनेड फेंका। वे अंदर घुसना चाहते थे, लेकिन ट्रेडिंग हॉल या बिल्डिंग में दाखिल होने में कामयाब नहीं हो सके।
रिपोर्ट के मुताबिक, हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी यानी बीएलए ने ली है। सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट्स में तीन आतंकियों का फोटो भी शेयर किया जा रहा है। दावा है कि हमले में यही आतंकी शामिल थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची स्टॉक एक्सचेंज सुबह 10.30 बजे खुलता है। आम दिनों की तरह यह सोमवार को भी वक्त पर खुला। इसी दौरान पीठ पर बैग लटकाए चार आतंकियों ने मेन गेट पर हैंड ग्रेनेड फेंका। अफरातफरी का फायदा उठाकर वे अंदर घुसना चाहते थे, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें रोक लिया। पुलिस और रेंजर्स को सूचना दी गई। कुछ देर बाद इनकी टीम यहां पहुंची। एनकाउंटर में चारों आतंकी मारे गए। एक पुलिस इंस्पेक्टर और चार सिक्योरिटी गार्ड्स ने भी दम तोड़ दिया।
इस संबंध में एक्सचेंज के डायरेक्टर फारुक खान ने कहा- सोमवार को यहां आम दिनों की तुलना में कम भीड़ थी। कोविड-19 के चलते ज्यादातर कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं। आमतौर पर यहां करीब 6 हजार लोग होते हैं। आतंकियों को एंट्रेंस गेट पर रोकने की कोशिश की गई। सिर्फ एक ही चंद कदम आगे जा सका। कोई भी दहशतगर्द ट्रेडिंग हॉल या एक्सचेंज की बिल्डिंग में दाखिल नहीं हो सका। इस दौरान ट्रेडिंग जारी रही।
पाकिस्तान,सिंध के एडिशनल आईजी गुलाम नबी मेनन ने मीडिया को बताया कि कि हमलावर सिल्वर कोरोला गाड़ी में आये थे। उन्हें गेट पर ही पुलिस ने रोका था, जहां गोलीबारी भी हुई है। उन्होंने बताया कि दो हमलावर बाहर गेट पर ही मारे गये और दो अंदर तक जाने में कामयाब रहे, लेकिन उन्हें पाकिस्तानी सुरक्षाबलों मार दिया है। हालांकि स्टॉक एक्सचेंज के निदेशक अदिब अली हबीब ने पाकिस्तानी मीडिया से कहा कि हमलावर इमारत के ट्रेडिंग हॉल में भी घुसकर गोलीबारी की थी। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई थी, उनके मुताबिक़ मरने वालों में स्टॉक एक्सचेंज का एक गार्ड भी शामिल है।
बता दें कि कराची स्टॉक एक्सचेंज पाकिस्तान का सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट है और यह कराची के वॉल स्ट्रीट पर एक रोड में स्थित है। इसके साथ ही यहां एसबीपी पाकिस्तान के दफ़्तर, पुलिस हेडक्वाटर और कई अन्य बैंक और मीडिया हाउस भी स्थित हैं। सिंध रेंजर्स का मुख्यालय यहां से सिर्फ ढाई किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है।
Similar Post You May Like
-
अराजक किसान आंदोलन !
ध्रुव गुप्त (आईपीएस) पटना :अच्छा लगा था जब कल किसान संगठनों ने शांतिपूर्ण ट्रेक्टर परेड की गारंटी दे...
-
BIG NEWS : बवाल में ये किसान हैं या दंगाई !
दिल्ली में घुसते वक्त तथाकथित किसानों ने की ये हरकत, कैमरे में कैद हुआ कारनामालाल किले में उपद्रव के...
-
BIG NEWS : ट्रैक्टर रैली के बहाने दिल्ली में बवाल,...
सिद्धार्थ सौरभनई दिल्ली : दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान नांगलोई, आईटीओ और लाल किले क...