BIG NEWS : टेरर रिक्रूटमेंट समेत आतंकी गतिविधियों में हिजबुल आतंकी की माँ भी शामिल, गिरफ्तार
टोनी पाधा
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर पुलिस को ऑपरेशन के दरमियान रोजाना सफलता मिल रही है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन के मारे गये आतंकी तौसीफ की मां नसीमा बानो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जांच में पाया है कि नसीमा बानो कश्मीरी युवाओं को आतंकी संगठनों में भर्ती होने के लिए प्रेरित करती थी और घाटी में आतंकियों की मदद भी करती थी।
गौरतलब है कि कुलगाम के रामपोरा काइमोह निवासी नसीमा बानो अब्दुल सलाम शेख की पत्नी और घाटी में सक्रिय आतंकी अब्बास शेख की बहन हैं। पुलिस ने उनके घर पर बीते 20 जून को छापा मारा था। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कुलगाम में युवाओं को आतंकवादी बनने के लिए प्रेरित करने और आतंकियों की मदद करने के आरोप में नसीमा बानो के खिलाफ यूएपीए की धारा 13 बी, 17, 18, 18 बी, 19 और 39 के तहत एफआईआर दर्ज की है।
सोशल मीडिया पर मारे गये आतंकी तौसीफ के साथ नसीमा बानो की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें वह हाथ में अवैध बंदूक लेकर अपने बेटे के साथ हैं। खबरों के मुताबिक यह तस्वीर 2018 की है, जब वह एक आतंकी ठिकाने पर अपने बेटे से मिलने गई थी। बता दें कि नसीमा बानो टेरर रिक्रूटमेंट के अलावा घाटी में एक आतंकी सहयोगी के रूप में भी काम करती थी। वह आतंकियों को हथियार, गोला-बारूद, समेत खाने-पीने की सामग्री भी मुहैया कराती थी।
कश्मीर संभाग के आईजी विजय कुमार ने कहा कि पुलिस आतंकवादियों के किसी भी परिवार को तब तक निशाना नहीं बनाती, जब तक आतंकवाद में उनकी भागीदारी के कोई ठोस सबूत नहीं मिलते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने नसीमा बानो के खिलाफ सबूत मिलने पर ही उन्हें गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि नसीमा बानो की गिरफ्तारी के बाद से ही इस्लामिक कट्टरपंथी सोशल मीडिया पर नसीमा और आतंकी तौसीफ के समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुये कहा है कि जो भी सोशल मीडिया या अन्य किसी साधनों के माध्यम से आतंक को बढ़ावा देने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
Similar Post You May Like
-
अराजक किसान आंदोलन !
ध्रुव गुप्त (आईपीएस) पटना :अच्छा लगा था जब कल किसान संगठनों ने शांतिपूर्ण ट्रेक्टर परेड की गारंटी दे...
-
BIG NEWS : बवाल में ये किसान हैं या दंगाई !
दिल्ली में घुसते वक्त तथाकथित किसानों ने की ये हरकत, कैमरे में कैद हुआ कारनामालाल किले में उपद्रव के...
-
BIG NEWS : ट्रैक्टर रैली के बहाने दिल्ली में बवाल,...
सिद्धार्थ सौरभनई दिल्ली : दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान नांगलोई, आईटीओ और लाल किले क...