BIG NEWS : अमित शाह का राहुल गांधी को चुनौती, कहा... “चर्चा करनी है तो आइए संसद में हो जाएं 1962 से आज तक दो-दो हाथ”
नई दिल्ली : वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बार-बार सियासी हमलों और पीएम नरेंद्र मोदी को ”सरेंडर मोदी” कहने के जवाब में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें चुनौती दी है। गृह मंत्री अमित शाह बड़े ही सहजता और कॉन्फिडेंस से कहा कि पार्लियामेंट होनी है, चर्चा करनी है तो आइये करेंगे। उन्होंने कहा कि आइये चर्चा में 1962 से आज तक दो-दो हाथ हो जाये। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस समय छिछली राजनीति कर रहे हैं।
हम चीन के मुद्दे पर बहस के लिए तैयार हैं। गृह मंत्री ने कहा कि मैं साफ कर दूं कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत दोनों ही लड़ाई जीतने जा रहा है। उनका यह बयान कोरोना और सीमा पर जारी तनाव को लेकर था।
अमित शाह ने सरेंडर मोदी वाले ट्वीट का आगे जिक्र करते हुये कहा कि कांग्रेस और राहुल को खुद इस बारे में सोचना चाहिए। उनकी इस बात को पाकिस्तान और चीन में लोग हैशटैग बनाकर इस्तेमाल कर रहे थे। कांग्रेस को इसके बारे में सोचना चाहिए कि उनकी पार्टी के नेता का हैशटैग चीन-पाकिस्तान को बढ़ावा देता है। वह भी उस समय जब सैनिक सीमा पर संघर्ष कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सीमा पर जारी विवाद पर राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी वास्तव में ‘सरेंडर मोदी’ हैं। आज मन की बात कार्यक्रम से पहले भी राहुल गांधी ने कहा था कि राष्ट्र सुरक्षा पर बात कब होगी। हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में चीन को कड़ा संदेश दिया है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत दोस्ती और ‘दुश्मनी’ दोनों निभाना जानता है। उन्होंने कहा कि लद्दाख में भारत की भूमि पर आंख उठाकर देखने वालों को करारा जवाब मिला है। पीएम ने यह भी कहा कि भारत मित्रता निभाना जानता है तो आंख-में-आंख डालकर देखना और सही जवाब देना भी जानता है।
Similar Post You May Like
-
अराजक किसान आंदोलन !
ध्रुव गुप्त (आईपीएस) पटना :अच्छा लगा था जब कल किसान संगठनों ने शांतिपूर्ण ट्रेक्टर परेड की गारंटी दे...
-
BIG NEWS : बवाल में ये किसान हैं या दंगाई !
दिल्ली में घुसते वक्त तथाकथित किसानों ने की ये हरकत, कैमरे में कैद हुआ कारनामालाल किले में उपद्रव के...
-
BIG NEWS : ट्रैक्टर रैली के बहाने दिल्ली में बवाल,...
सिद्धार्थ सौरभनई दिल्ली : दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान नांगलोई, आईटीओ और लाल किले क...