लद्दाख में भारत की भूमि पर आंख उठाकर देखने वालों को मिला है करारा जवाब : PM MODI
नई दिल्ली : लद्दाख में भारत की भूमि पर आंख उठाकर देखने वालों को करारा जवाब मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में यह बात कही। पीएम ने गलवान घाटी में शहीद हुये जवानों को नमन करते हुये कहा कि भारत मित्रता निभाना जानता है, तो आंख-में-आंख डालकर देखना और उचित जवाब देना भी जानता है। पीएम ने कहा कि हमारे सैनिकों ने दिखा दिया है कि मां भारती के गौरव पर आंच नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि लद्दाख में हमारे जो वीर जवान शहीद हुये हैं, उनके शौर्य को पूरा देश नमन कर रहा है। पीएम ने कहा कि पूरा देश जवानों को श्रद्धांजलि दे रहा और उनका कृतज्ञ है, उनके सामने नत-मस्तक है। उन्होंने कहा कि जवानों के परिवारों की तरह हर भारतीय देश के सैनिकों को खोने के दर्द का अनुभव कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के रहने वाले शहीद कुंदन कुमार के पिताजी के शब्द तो कानों में गूंज रहे हैं। कुंदन के पिताजी कह रहे थे कि वह अपने पोतों को भी देश की रक्षा के लिए सेना में भेजेंगें। उन्होंने कहा कि यही हौंसला हर शहीद के परिवार का है, वास्तव में इन परिजनों का त्याग पूजनीय है। भारत-माता की रक्षा के जिस संकल्प से हमारे जवानों ने बलिदान दिया है, उसी संकल्प को हमें और हर देशवासी को अपने जीवन का ध्येय बनाना है। उन्होंने कहा कि हमारा हर प्रयास इसी दिशा में होना चाहिए, जिससे, सीमाओं की रक्षा के लिए देश की ताकत बढ़े, देश और अधिक सक्षम बने और आत्मनिर्भर बने। उन्होंने कहा कि यही हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।
कोरोनावायरस के संबंध में प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस को लेकर कहा कि भारत ने जिस तरह मुश्किल समय में दुनिया की मदद की है। उससे आज शांति और विकास में भारत की भूमिका को और मज़बूत किया है। दुनिया ने भारत की विश्व बंधुत्व की भावना को भी महसूस किया है। दुनिया ने अपनी संप्रभुता और सीमाओं की रक्षा करने के लिए भारत की ताकत और भारत के कमिटमेंट को देखा है।
प्रधानमंत्री ने साल 2020 को लेकर कहा कि एक साल में एक चुनौती आये या पचास नंबर कम-ज्यादा होने से वह साल ख़राब नहीं हो जाता है। भारत का इतिहास ही आपदाओं और चुनौतियों पर जीत हासिल कर और ज़्यादा निखरकर निकलने का रहा है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्षों तक अलग-अलग आक्रांताओं ने भारत पर हमला किया था, लोगों को लगता था कि भारत की संरचना ही नष्ट हो जायेगी। लेकिन इन संकटों से भारत और भी भव्य होकर सामने आया।
Similar Post You May Like
-
अराजक किसान आंदोलन !
ध्रुव गुप्त (आईपीएस) पटना :अच्छा लगा था जब कल किसान संगठनों ने शांतिपूर्ण ट्रेक्टर परेड की गारंटी दे...
-
BIG NEWS : बवाल में ये किसान हैं या दंगाई !
दिल्ली में घुसते वक्त तथाकथित किसानों ने की ये हरकत, कैमरे में कैद हुआ कारनामालाल किले में उपद्रव के...
-
BIG NEWS : ट्रैक्टर रैली के बहाने दिल्ली में बवाल,...
सिद्धार्थ सौरभनई दिल्ली : दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान नांगलोई, आईटीओ और लाल किले क...