BIG NEWS : अब भारत ने LAC पर तैनात किया मिसाइल डिफेंस सिस्टम
सिद्धार्थ सौरभ
नई दिल्ली : लद्दाख में चीन और भारत के बीच लगातार टेंशन बढ़ता ही जा रहा है। हालात युद्ध की जैसे हैं। तैयारियां दोनों देश युद्ध स्तर पर कर रहे हैं। भारत ने सरहद पर फाइटर जेट टैंक तैनात करने के बाद अब मिसाइल डिफेंस सिस्टम भी लगा दिया है।
उधर, चीन की तरफ से फाइटर एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर लगातार उड़ान भर रहे हैं। इस बीच भारत की तरफ से भी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन की किसी हरकत का जवाब देने के लिए जमीन से हवा में मार सकने वाले मिसाइल डिफेंस सिस्टम को तैनात कर दिया गया है।
इंडियन आर्मी और एयरफोर्स दोनों की ही तरफ से एयर डिफेंस सिस्टम को तैनात कर दिया गया है ताकि चीनी एयरफोर्स और चीनी सेना के किसी भी दुस्साहस का जवाब दिया जा सके। पिछले दो हफ्तों में चीनी सेनाओं की तरफ से एयरस्पेस में गतिविधियां बढ़ा दी गई है। चीन की तरफ सुखोई-30 और बॉम्बर्स को भारतीय सीमा के करीब तैनात कर दिया गया है। ये एयरक्राफ्ट भारत की सीमा से 10 किलोमीटर से कुछ ही ज्यादा की दूरी पर उड़ान भर रहे हैं। भारत की तरफ से आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को तैनात किया गया है। यह मिसाइल सिस्टम कॉम्बेट एयरक्राफ्ट को कुछ ही सेकेंड्स में निशाना बना सकता है। इसमें कुछ अपग्रेडेशन हुआ है और इसके बाद यह पहाड़ों में तैनाती के योग्य हो गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन एयरफोर्स की तरफ से भी सुखोई और मिराज-2000 जैसे फाइटर जेट तैनात कर दिए गए हैं। इसी दरमियान खबर आ रही है कि चीन ने पैंगोंग त्सो के उत्तरी किनारे पर हैलीपैड का निर्माण शुरू कर दिया है। चीनी वायुसेना एलएसी के सभी टकराव वाले क्षेत्रों के ऊपर उड़ान भर रही है। चीनी जेट सब-सेक्टर नॉर्थ यानी दौलत बेग ओल्डी सेक्टर, गलवान घाटी के करीब पेट्रोलिंग प्वाइंट (पीपी) 14, पीपी 15, पीपी 17 और पीपी17A जो हॉट स्प्रिंग्स एरिया हैं, वहां पर लगातार उड़ान भर रहे हैं। इसके अलावा पैंगोंग त्सो और फिंगर एरिया में भी उनके जेट देखे जा सकते हैं। अब जेट्स फिंगर 3 के करीब आ गए हैं।
हैलीपैड निर्माण की खबरों के बाद से अब इस बात की चिंता सुरक्षा एजेंसियों को सताने लगी है कि चीन एक बार फिर से अपना दावा जताने लगा है। उसके रुख से ऐसा लगने लगा है कि वह इलाके में अप्रैल वाली यथास्थिति कायम करने का इच्छु नहीं है। चीनी सेना ने पैंगोंग त्सो इलाके में अपनी स्थिति को और मजबूत करना शुरू कर दिया है। भारत और चीन के बीच पांच मई से ही पैंगोंग पर टकराव की स्थिति बनी हुई है।
Similar Post You May Like
-
अराजक किसान आंदोलन !
ध्रुव गुप्त (आईपीएस) पटना :अच्छा लगा था जब कल किसान संगठनों ने शांतिपूर्ण ट्रेक्टर परेड की गारंटी दे...
-
BIG NEWS : बवाल में ये किसान हैं या दंगाई !
दिल्ली में घुसते वक्त तथाकथित किसानों ने की ये हरकत, कैमरे में कैद हुआ कारनामालाल किले में उपद्रव के...
-
BIG NEWS : ट्रैक्टर रैली के बहाने दिल्ली में बवाल,...
सिद्धार्थ सौरभनई दिल्ली : दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान नांगलोई, आईटीओ और लाल किले क...