डिवाइडर से टकराकर खुदीया नदी में गिरी लग्जरी कार,पांच की मौत
● कार की लॉकर नही खुलने एवं दम घुटने से हुई सबों की मौत, जीटी रोड पर घटी घटना
● गोविंदपुर थाने की पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शवों को पहुंचाया PMCH
जितेंद्र
धनबाद : मंगलवार की सुबह धनबाद कोयलांचल के लिए काली सुबह साबित हुई और नई दिल्ली-कोलकाता एनएच-19 (जीटी रोड) पर सड़क दुर्घटना में सलग्जरी कार पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई। दरअसल गया से कोलकाता लौटने के दौरान मंगलवार सुबह तीन बजे कार के धनबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने से एक ही परिवार के चार लोग सहित पांच की दर्दनाक मौत हो गई। पूरा परिवार 24 मार्च से गया में लॉकडाउन के कारण फंसा था। 24 मार्च को इन्हें राजधानी एक्सप्रेस से कोलकाता जाना था। लेकिन, लॉकडाउन होने के कारण इन्हें गया में रुकना पड़ा। इस बीच कोलकाता लौटने के दौरान यह हादसा हुआ। घटना मंगलवार की अहले सुबह धनबाद जिले के गोविंदपुर स्थित बरवा पूर्वी जीटी रोड पुल पर हुई।
कार के गड्ढे में गिरने के कारण कार में सवार सभी पांचों लोगों की मौत हो गई।
सोमवार की रात सवा दस बजे कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जामा मस्जिद के पास रहने वाले हाजी शमीम के बेटी-दामाद का परिवार कोलकाता के लिए निकला था। मरने वालों में हाजी शमीम की बेटी अनाबिया, दामाद दानिज नवाज, नीतीनी अमबरीन और बेटा अखलाख अहमद के अलावा ड्राइवर सचयेन्द्र सान्याल शामिल हैं। कोलकाता में रहने वाले दानिश नवाज के पिता ने कोलकोता से गाड़ी भेजी थी परिवार बेटा-बहू और पोती को लाने के लिए। कोलकाता में ही बिजनेस करने वाले अखलाख अहमद भी उनके साथ हो लिए और रास्ते में यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद से गया में पूरे परिवार पर सदमे में है। सोमवार की रात ईद मनाकर निकले लोगों की सुबह मौत हो जाएगी ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं था।
स्थानीय लोगों के मुताबिक दानिश नवाज का पुश्तैनी घर गया के मोहनपुर में डंगरा के पास रंघवा गांव में है। बिनजेस के कारण सभी कोलकाता में बस गए हैं। सभी का अंतिम संस्कार मोहनपुर में होने की बात कही जा रही है।
Similar Post You May Like
-
उजड़े मेले में देखिए नौटंकी..पान खाएं सैंया हमार
राजीव मित्तल नई दिल्ली :बजट पर उम्मीदों का असीम भार... अपने इस लेख में Alok Joshi ने आगामी बजट के म...
-
गणतंत्र दिवस !
सर्वेश तिवारी श्रीमुखगोपालगंज : अच्छा लगता है उस महान गणतंत्र का हिस्सा होना जिसकी समूची व्यवस्था व्...
-
हम, भारत के लोग.....
हिमकर श्यामरांची : 26 जनवरी भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का एक अहम दिन है। इसी दिन संविधान को लागू किया...