अंधविश्वास का वायरस..
रमेश कुमार रिपु
रायपुर : अंधविश्वास का बहुत बड़ा बाजार है। यह ऐसा बाजार है, जहां हर मर्ज के इलाज का समान है। कोरोना के बाप का भी इलाज है। नईम तीन दिन तक टीवी और सोशल मीडिया में हल्ला मचा रहा था कि, मुस्लिमों को कोरोना छू भी नहीं सकता। हम किसी भी आदेश का पालन नहीं करेंगे। अल्लाह, हमें कोरोना से बचा लेगा। हम पांच वक्त की नमाज अता करते है। वजू करते हैं। लेकिन हुआ क्या, कोरोना का वो शिकार हो गया।
देश के सभी नागरिक वो चाहे किसी भी धर्म के हों। अंधविश्वास के वायरस से बचें। कल एक व्यक्ति ने बनारस से मुझे फोन किया। पूछा, आपके यहां रामायण है ? यदि हो तो उसमें सुन्दर कांड खोलकर देखें। उसमें एक बाल मिलेगा। उसे निकाल कर, उसकी पूजा करें। और फिर उसे गंगा जल में डूबो कर, पूरे घर में छिड़कें। कोरोना मर जाएगा। यानी मुस्लिम अंधविश्वास का बाजार खड़ा किये, तो हिन्दू भी आगे आ गये।
लखनऊ में एक बाबा कोरोना से बचने के लिए सिद्ध किया हुआ ताबीज सिर्फ 11 रूपये में बेचने लगे। उनका मोबाइल नंम्बर है 9839066351, यह कथित बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हैरानी वाली बात है कि पढ़े लिखे लोग भी इन बाबाओं के चक्कर में पड़ जाते है। एक व्यक्ति ने कोरोना का झाडू बेचने लगा दस रूपये में। यकीन न हो तो तस्वीर देख लें।
छत्तीसगढ़ को टोना टटका का सबसे बड़ा राज्य माना जाता है। आज से 40 साल पहले यू पी के लोगों का कहना था कि यहां की महिलाएं पान खिलाकर अपने बस में कर लेती थीं। मै यहीं पढ़ा लिखा। 40 साल यहीं गुजार दिया। तीन राज्यों में अखबार में काम किया।18 साल गुजार दिया। मै पान नहीं खाता। शायद, इसलिए ऐसे टोटके से मेरा परिचय नहीं हुआ।
लेकिन, एक बात है, टोनही का मामला इस राज्य में सबसे अधिक है। और कई घरों में नीबू और मिर्ची ,बाहर दरवाजे पर देखे जा सकते है। आम धारणा है कि इससे बुरी बला नहीं आती। लेकिन सुरक्षा को नजर अंदाज करेंगे, तो नीबू- मिर्ची भी कोरोना से नहीं बचा सकता।
समझदारी यह है कि घर में रहें। सुरक्षित रहें। बहुत जरूरी हो बाहर निकलना, तो अपने साथ सेनेटाइजर जरूर रखें। किसी भी भ्रम में ना पड़ें। जान है तो जहान है।
Similar Post You May Like
-
अराजक किसान आंदोलन !
ध्रुव गुप्त (आईपीएस) पटना :अच्छा लगा था जब कल किसान संगठनों ने शांतिपूर्ण ट्रेक्टर परेड की गारंटी दे...
-
BIG NEWS : बवाल में ये किसान हैं या दंगाई !
दिल्ली में घुसते वक्त तथाकथित किसानों ने की ये हरकत, कैमरे में कैद हुआ कारनामालाल किले में उपद्रव के...
-
BIG NEWS : ट्रैक्टर रैली के बहाने दिल्ली में बवाल,...
सिद्धार्थ सौरभनई दिल्ली : दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान नांगलोई, आईटीओ और लाल किले क...