कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी तो हम आपके जमीन की रक्षा करेंगे : राहुल गांधी
● मोदी जी के मार्केटिंग का पैसा उद्योगपति देते हैं : राहुल गांधी
● राहुल बोले, गठबंधन की सरकार बनी तो किसानों का कर्ज माफ करेंगे
● एक साल में ही बदल गया छत्तीसगढ़ का चेहरा
सिमडेगा : झारखंड के चुनावी समर में पहली बार पहुंचे कांग्रेस की युवराज राहुल गांधी ने सिमडेगा में कहा कि पीएम मोदी टीवी पर बहुत दिखाई देते हैं। मोदी जी के मार्केटिंग का सारा पैसा उद्योगपति देते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ की तरह झारखंड में भी किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा।
राहुल ने कहा कि मोदी दिनभर टीवी पर आते रहते हैं। इनकी मार्केटिंग का पैसा हिंदुस्तान के 15 से 20 बड़े उद्योगपति देते हैं। जिनका साढ़े पांच साल में 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपए माफ किया गया।
राहुल गांधी ने कहा कि हमने एक साल के अंदर छत्तीसगढ़ का चेहरा बदल दिया। छत्तीसगढ़ में पहले भाजपा की सरकार में हर जिले में आदिवासियों से उनकी जमीन छिन ली जाती थी और उद्योगपतियों को दे दी जाती थी। सरकार कोई कारण नहीं बताती थी। हमारी सरकार आई जब हिंदुस्तान में पहली बार टाटा कंपनी से जमीन वापस लेकर जिन आदिवासियों की जमीन थी, उन्हें वापस दी गई।
राहुल ने कहा की छत्तीसगढ़ में धान 2500 रुपए क्विंटल मिल रहा है। जहां भी भाजपा की सरकार है, उद्योगपति को जमीन दी जाती है लेकिन किसान को धान का उचित मूल्य नहीं मिलता।
राहुल ने कहा कि पीएम मोदी और मुख्यमंत्री रघुवर दास हर भाषण में रोजगार की बात करते हैं। मेक इन इंडिया की बात करते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि झारखंड के कितने युवाओं को रोजगार मिला? आपको एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिलेगा जिसे रोजगार मिला हो।
राहुल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय हमने न्याय योजना की बात की थी। हर गरीब के बैंक अकाउंट में पैसा डालने की योजना थी। चुनाव हार गए, न्याय योजना नहीं ला पाए। ऐसी योजना से देश के युवाओं को रोजगार मिल सकता है। बेरोजगारी से लड़ना है तो किसानों के जेब में पैसा डालना होगा। जब तक सरकार गरीबों को मनरेगा जैसी योजनाएं नहीं मिलेगी, रोजगार पैदा नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि देश एक विचारधारा का नहीं है, यहां अलग-अलग विचारधाराएं हैं। अलग धर्म है। अलग जाति है, सोच है। कांग्रेस पार्टी सबको साथ लेकर चलती है।
Similar Post You May Like
-
भाजपा और आजसू ने झारखंड को बर्बाद कर दिया है : हेम...
● गोला हाई स्कूल मैदान में हेमंत सोरेन का चुनावी महासभा, उमड़ा जनसैलाब● परिवार वाद की राजनीति से मुक्...
-
सनी देओल जी एक बार फिर बोलो न-तारीख पे तारीख...प्र...
<img src="...
-
सीएम रघुवर दास के पूरे परिवार ने किया मतदान
<img src="...