सौरभ गांगुली का कार्यकाल 2024 तक बढ़ना लगभग तय, एजीएम की बैठक में लगी मुहर
● लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों में बदलाव को मंजूरी, सुप्रीम कोर्ट भेजा जाएगा प्रस्ताव
सिद्धार्थ सौरभ
मुंबई : मुंबई में रविवार को हुई बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों में बदलाव पर सदस्यों ने मुहर लगा दी। फैसले की वजह यह रही ताकि उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों के कार्यकाल को बढ़ाया जा सके। रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रस्ताव को सुप्रीम कोर्ट को भेजा जाएगा। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है।
गौरतलब है कि सौरव को अक्टूबर में अध्यक्ष चुना गया था और उनका 9 महीने काकार्यकाल अगले साल जुलाई में खत्म हो रहा है। प्रस्ताव को मंजूरी के बाद उनका कार्यकाल 2024 तक बढ़ाया जा सकता है। 2003 वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट टीम इंडिया के कप्तान रहे गांगुली के बोर्ड अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार एजीएम आयोजित की गई।
बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, 'सभी प्रस्तावित संशोधनों को मंजूरी दे दी गई है और इसे सुप्रीम कोर्ट की स्वीकृति के लिए शीर्ष अदालत में भेज दिया जाएगा।' यदि स्वीकृति मिल जाती है तो गांगुली साल 2024 तक बीसीसीआई चीफ बने रह सकते हैं।
मौजूदा संविधान के अनुसार अगर किसी पदाधिकारी ने बीसीसीआई या राज्य संघ में मिलाकर तीन साल के दो कार्यकाल पूरे कर लिए हैं जो उसे तीन साल का अनिवार्य ब्रेक लेना होगा। गांगुली ने 23 अक्टूबर को बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाला था और उन्हें अगले साल पद छोड़ना होगा लेकिन छूट दिए जाने के बाद वह 2024 तक पद पर बने रह सकते हैं।
Similar Post You May Like
-
BIG BREAKING: रांची सीआरपीएफ कैम्प में गोलीबारी, क...
● CRPF के जवान ने कमांडर और खुद को मारी गोली, दोनों की मौत● सीआरपीएफ बटालियन छत्तीसगढ़ के जवान और कम...
-
माता-पिता की अपेक्षा
<img src="...
-
हाथी हौदा पालकी जय कन्हैया लाल की..
<img src="...