श्रीनगर में नजरबंद नेताओं के पास से मिले 11 मोबाइल फोन, सुरक्षा बढ़ाई
● अस्थाई जेल में तब्दील श्रीनगर के एमएलए हॉस्टल की बढ़ाई गई सुरक्षा
टोनी पाधा
श्रीनगर : श्रीनगर के एमएलए हॉस्टल अस्थायी जेल में नजरबंद नेताओं के पास से शनिवार को प्रशासन ने तलाशी के दौरान 11 मोबाइल फोन बरामद किए है। प्रशासन को इस बात की सूचना मिली थी कि नजरबंद नेता मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे है। इस बात की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गई
इसके बाद जेके प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने एमएलए हॉस्टल पर छापा मारा था। तलाशी के दौरान नेताओं के पास से 11 मोबाइल फोन और 4 चार्जर बरामद हुये है। पुलिस ने सभी मोबाइल फोन को जब्त करके सीज कर दिया है।
इस बात की पुष्टि जम्मू कश्मीर के एक बड़े अधिकारी ने भी की है। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन बरामद होने के बाद हॉस्टल की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। नेताओं से मिलने वालों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जेल मैन्युअल के अनुसार यहां रहने वाले मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
गौरतलब है कि ठंड के चलते बीते रविवार को नजरबंद नेताओं को श्रीनगर स्थित सेंटूर होटल से एमएलए हॉस्टल में स्थानांतरित किया गया था।
Similar Post You May Like
-
सनी देओल जी एक बार फिर बोलो न-तारीख पे तारीख...प्र...
<img src="...
-
सीएम रघुवर दास के पूरे परिवार ने किया मतदान
<img src="...
-
झारखंड विधानसभा चुनाव : चाईबासा में नक्सलियों ने ब...
● चाईबासा के जोजोहातू में रिलोकेट बूथ तक मतदानकर्मियों को ले जाने आई थी बसचाईबासा : झारखंड विधानसभा ...