शरद पवार के 'पावर गेम' में उलझे शिवसैनिक
● शरद पवार को समझने में कई जन्म लगेंगे : संजय राउत
● हम 54 विधायकों वाली पार्टी हैं, सरकार कब बनेगी, मैं कैसे बताऊं : शरद पवार
● NCP की तारीफ से पीएम मोदी का क्या है इशारा?
सिद्धार्थ सौरभ
नई दिल्ली: एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की गुगली से महाराष्ट्र में शिवसेना लकवा ग्रस्त हो चुकी है।सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद "सूबे के राजनीतिक हालात पर चर्चा की, सरकार गठन पर तो कोई बात ही नहीं हुई" शरद पवार के इस बयान पर शिवसेना हतप्रभ है। शिवसेना को अब यह बात समझ में नहीं आ रही है कि उसे क्या करना चाहिए। एनसीपी चीफ शरद पवार के इस बयान पर शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि शरद पवार को समझने में कई जन्म लग जाएंगे।
दरअसल कल शरद पवार ने दिल्ली में 10 जनपथ जाकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की लेकिन मुलाकात के बाद ये कह दिया कि हमने सूबे के राजनीतिक हालात पर चर्चा की, सरकार गठन पर तो कोई बात ही नहीं हुई। ये सुनकर शिवसेना की हालत खराब हो गई है। शिवसेना को अब समझ में नहीं आ रहा कि करे तो क्या करे।
संजय राउत ने आज कहा कि महाराष्ट्र में जल्द ही शिवसेना के नेतृत्व में सरकार बनेगी। उन्होंने पवार के बयान पर कहा कि उनको समझने में कई जन्म लगेंगे। पवार के मन में आखिर चल क्या रहा है, शिवसेना अब तक समझने में नाकाम है।
संजय राउत ने तो यहां तक दावा कर दिया था कि कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तैयार हो चुका है। तीनों पार्टियों के नेता उस पर दस्तखत भी कर चुके हैं लेकिन शरद पवार ने दो टूक कह दिया है कि अभी ऐसा कोई प्रोग्राम बना ही नहीं है।
पीएम मोदी का सदन में संबोधन और सियासी भूचाल
संसद के शीतकालीन सत्र के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा कहा कि राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई।
दरअसल, शीतकालीन सत्र के दौरान जब प्रधानमंत्री संबोधित कर रहे थे, तब उन्होंने शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमें सदन में रुकावटों की बजाय संवाद का रास्ता चुनना चाहिए, एनसीपी-बीजेडी की विशेषता है कि दोनों ने तय किया है कि वो लोग सदन के वेल में नहीं जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी राजनीतिक दलों को सीखना होगा कि ये नियम का पालन करने के बावजूद भी इनके विकास में कोई कमी आई है, हमारी पार्टी (BJP) को भी ये सीखना चाहिए। हमें इन पार्टियों का धन्यवाद करना चाहिए। जब हम विपक्ष में थे, तो भी ये काम करते थे लेकिन इन दो पार्टियों ने इस उदाहरण को तय किया है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में जिस तरह सरकार गठन को लेकर कशमकश चल रही है, उस बीच पीएम मोदी के द्वारा NCP की तारीफ करना एक संदेश देता है। बीजेपी का साथ छोड़ शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के साथ आने को तैयार है लेकिन अभी तक सरकार गठन पर कोई फाइनल तस्वीर साफ नहीं दिख रही है। आपको बता दें कि जिस समय पीएम मोदी एनसीपी की तारीफ सदन में कर रहे थे उस समय शरद पवार वहां मौजूद थे।
Similar Post You May Like
-
सनी देओल जी एक बार फिर बोलो न-तारीख पे तारीख...प्र...
<img src="...
-
सीएम रघुवर दास के पूरे परिवार ने किया मतदान
<img src="...
-
झारखंड विधानसभा चुनाव : चाईबासा में नक्सलियों ने ब...
● चाईबासा के जोजोहातू में रिलोकेट बूथ तक मतदानकर्मियों को ले जाने आई थी बसचाईबासा : झारखंड विधानसभा ...