बड़ी खबर : आईएसआई पाकिस्तानी राजदूतों के जरिये भारत में भेज रहा है जाली नोट
● पाकिस्तान भारत में जाली नोटों का कर कर रहा है तस्करी
मधुकर श्रीवास्तव
नई दिल्ली : पाकिस्तान एक बार फिर फेक करेंसी को हथियार बनाकर अपना अनैतिक कारोबार बढ़ाने में लगा है। पाकिस्तान फिर से नकली नोटों की तस्करी भारत में करना शुरू कर दिया है। खुफिया विभाग में उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान नकली नोटों का बड़े पैमाने पर भारत में तस्करी कर रहा है ताकि गैर-कानूनी गतिविधियों और आतंकी समूहों को बढ़ावा दिया जा सके। इसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठन भी शामिल है। सबसे बड़ी बात यह है कि आईएसआई पाकिस्तानी राजदूतों के जरिये ये जाली नोट भारत और अन्य देशों में भेज रहा है।
गौरतलब है कि नोटबंदी के पहले भी पाकिस्तान भारी संख्या में भारत में जाली नोटों को भेजता था। लेकिन नोटबंदी के बाद पाकिस्तान पर लगाम लग गया था, लेकिन पाकिस्तान ने अब फिर जाली नोटों की तस्करी शुरू कर दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक 2016 से पहले जिन नेटवर्क और चैनलों के माध्यम से भारत में जाली नोट आते थे उस नेटवर्क को फिर से एक्टिव कर दिया है। इन्हीं माध्यमों से जाली नोट भारत में आ रहे है।
खुफिया विभाग में उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान इस बार पाकिस्तानी राजदूतों का दुरुपयोग कर नेपाल, बांग्लादेश और दूसरे देशों के माध्यम से नकली नोटों को भारत में पहुंचाने का काम कर रहा है।
गौरतलब है कि इसी साल मई में नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट से डी-कंपनी से जुड़े यूनुस अंसारी को गिरफ्तार किया गया था। उसके साथ 3 पाकिस्तानी नागरिक भी गिरफ्तार हुए थे। उनके पास से 76.7 मिलियन के भारतीय मुद्रा के नकली नोट बरामद हुए थे।
खुफिया विभाग को इस बात की पक्की जानकारी है कि इस काले कारनामे में पाकिस्तान ड्रोन की मदद ले रहा है और इसके उदाहरण पंजाब में देखे जा सकते हैं।
25 सितंबर को ढाका से पुलिस ने 4.95 मिलियन भारतीय मुद्दा के नकली नोट बरामद किये थे। यह पैसा दुबई के रहने वाले सलमान शेरा ने पार्सल के माध्यम से बांग्लादेश में भेजा था। जांच में पता चला कि यह पार्सल बांग्लादेश के सिलहट से श्रीनगर में पहुंचाया जाना था। पार्सल भेजने वाला सलमान शेरा आईएसआई से जुड़े असलम शेरा का बेटा है।
पाकिस्तान ने जाली नोटों को भारत में भेजने के लिये नेपाल और भारत सीमावर्ती क्षेत्र बीरगंज में अपना ठिकाना बनाया है। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार नकली नोटों को भारत में भेजने के लिए आईएसआई ने काठमांडू से बीरगंज तक के सभी सीमाओं पर एजेंटों की एक बड़े नेटवर्क की स्थापना की है। जाली करेंसी के सहारे पाकिस्तान जम्मू कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादियों का एक बड़ा नेटवर्क खड़ा करना चाहता है।
Similar Post You May Like
-
अराजक किसान आंदोलन !
ध्रुव गुप्त (आईपीएस) पटना :अच्छा लगा था जब कल किसान संगठनों ने शांतिपूर्ण ट्रेक्टर परेड की गारंटी दे...
-
BIG NEWS : बवाल में ये किसान हैं या दंगाई !
दिल्ली में घुसते वक्त तथाकथित किसानों ने की ये हरकत, कैमरे में कैद हुआ कारनामालाल किले में उपद्रव के...
-
BIG NEWS : ट्रैक्टर रैली के बहाने दिल्ली में बवाल,...
सिद्धार्थ सौरभनई दिल्ली : दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान नांगलोई, आईटीओ और लाल किले क...