अलगाववादी राग पर एक्शन का असर : शेहला रशीद ने छोड़ी शाह फैसल की पार्टी और राजनीति
नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद केंद्र सरकार के अलगाववादी परस्त लोगों के खिलाफ लिए जा रहे एक्शन के परिणाम दिखने लगे हैं। हालिया खबर के मुताबिक जम्मू कश्मीर पीपल्स मूवमेंट पार्टी की नेता शेहला रशीद ने सोशल मीडिया पर मेनस्ट्रीम पॉलिटिक्स छोड़ने की घोषणा कर दी। जनवरी में पूर्व आईएएस शाह फैसल की पार्टी की स्थापना के साथ ही शामिल हुई शेहला रशीद ने जम्मू कश्मीर के ताज़ा हालात को जिम्मेदार बताते हुए पार्टी और पॉलिटिक्स छोड़ने की घोषणा की है। बकौल शेहला रशीद वो अपना पुराना “बिजनेस” एक्टिविज़्म करती रहेंगी, साथ ही वो सुप्रीम कोर्ट में आर्टिकल 370 को हटाये जाने के केस के लिए भी काम करती रहेंगी।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के करीब 2 महीने बाद अलगाववादी कश्मीरी नेताओं को अपना राजनीतिक भविष्य अंधकार में दिखायी दे रहा है। लिहाजा तमाम नेता अपना पॉलिटिकल बिजनेस छोड़ नये बिजनेस में संभावनाएं तलाश रहे हैं। इसी कड़ी में शेहला रशीद को भी अब कोई संभावना नजर नहीं आ रही थी।
Similar Post You May Like
-
पूर्वोत्तर के राज्यों में "नागरिकता संशोधन बिल 201...
<img src="...
-
नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन में उतरे अदनान सा...
● भारत के आंतरिक मामले में किसी भी देश को दखल देने की इजाजत नहीं : अदनान सामी● पाकिस्तान और बांग्लाद...
-
ठगबंधन और डीएमके पार्टी से रहें सतर्क, विकास के लि...
● मोदी अगर राम हैं, तो अमित शाह हनुमान की तरह उनका काम कर रहे हैं● रघुवर भी नल नील की तरह विकास की स...