घुसपैठियों को चुन चुन कर देश से निकालेंगे : अमित शाह
ऋषिकेश मुखर्जी
कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में एनआरसी के मुद्दे पर आयोजित जनजागरण सभा में कहा कि एक भी घुसपैठिए को देश में रहने नहीं देंगे, चुन चुनकर निकालेंगे।
अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल और अनुच्छेद 370 के बीच एक विशेष संबंध है, क्योंकि श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी इसी मिट्टी के पुत्र थे, जिन्होंने 'एक निशां, एक विधान एक प्रधान' का नारा बुलंद किया था।
शाह ने कहा "इसी बंगाल के सपूत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने नारा लगाया था कि एक देश में दो प्रधान, दो विधान और दो संविधान नहीं चलेंगे। भारत मां के इस महान सपूत को गिरफ्तार किया गया था और रहस्यमय तरीके से उनकी मृत्यु हो गई।" अमित शाह ने आगे कहा कि "श्यामा प्रसाद जी की शहादत के बाद कांग्रेस को लगा कि मामला अब समाप्त हो गया, लेकिन उन्हें पता नहीं कि हम भाजपा वाले हैं किसी चीज को पकड़ते हैं तो फिर उसे छोड़ते नहीं हैं। आपने इस बार भाजपा सरकार बनाई और हमने एक ही झटके में 370 को उखाड़कर फेंक दिया।"
एनआरसी पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि "मैं आपको स्पष्ट कहना चाहता हूं कि हम एनआरसी ला रहे हैं, उसके बाद हिंदुस्तान में एक भी घुसपैठिए को नहीं रहने देंगे, उन्हें चुन-चुनकर बाहर करेंगे।"
गौरतलब है कि यह सेमिनार ऐसे वक्त में हुआ जब पश्चिम बंगाल में एनआरसी के लागू होने के कथित भय से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इसलिए कार्यक्रम की अहमियत ज्यादा है। सैकड़ों लोग शहर और राज्य के अन्य हिस्सों में अपने जन्म प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज लेने के लिए सरकारी और नगर निकाय के दफ्तरों के बाहर कतार लगाए खड़े हैं, ताकि अगर राज्य में एनआरसी को लागू किया जाए तो उनकी तैयारी पूरी रहे।
Similar Post You May Like
-
झारखंड : कांग्रेस सांसद के बैग से 30 लाख रुपए बराम...
● रांची एयरपोर्ट पर राज्यसभा सांसद धीरज साहू के बैग स्कैनिंग के दाैरान बरामद किए गए रुपए, इनकम टैक्स...
-
रांची और बोकारो जिले में हुए हादसे की पुनरावृति न ...
● मतदान से पूर्व डीसी और एसपी ने सीएपीएफ के साथ ही कोआर्डिनेशन मीटिंग<img src="data:image/jpeg;base6...
-
नागरिकता बिल पास बना इतिहास
● इतिहास बन गया नागरिकता बिल पास हो गया● नागरिकता बिल के विरोध में 105 वोट पड़े पक्ष में 125● नागरिक...