सीसीएल के रीजनल स्टोर में गोलीबारी और लूट करने वाले सात अपराधी धराए
■ रामगढ़ पुलिस को मिली एक ओर बड़ी सफलता
■ भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में एक सीसीएलकर्मी को मारी थी गोलीh
रामगढ़। जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में 2 सितंबर को सीसीएल के रीजनल स्टोर में गोलीबारी और लूट की घटना करने वाले गैंग का उद्भेदन रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने किया है। बुधवार की शाम छत्तर मांडू स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उन्होंने संवाददाता सम्मेलन ने बताया कि 15 लोगों के गैंग में से 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से लूटी गई सीसीएल की संपत्ति संपत्ति भी बरामद की गई है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में अरुण महतो, (बड़कागाँव सिमरातरी), राजेश कुमार सिंह उर्फ भोला भोला सिंह (उरीमारी), इश्तेखार अंसारी (लाइयो), मोहम्मद शाहनवाज अंसारी उर्फ गुड्डू अंसारी( बढकागंव), राजेश कुमार महतो लाइयो, राजेंद्र कुमार गौरव ( सयाल) और मनोहर कुमार उर्फ मनु (सयाल) निवासी शामिल है।