कश्मीर के राजनेता खौफजदा क्यों है
मधुकर श्रीवास्तव
जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से चल रहे घटनाक्रम से कश्मीरी नेताओं में खौफ है। केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह के हर निर्णय से इन नेताओं की साँसे फूल रही हैं। लिहाजा रियासत में सभी राजनेताओं एकजुट हो जाओ के नारे लगने शुरू हो गए हैं। हालिया घटनाक्रम से भयभीत नेता अब एकजुट होने की तैयारी में हैं।
कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इसी डर के कारण कश्मीर के सभी नेताओं के एकजुट हो जाने का आह्वान किया है। सोमवार को इस बाबत किये अपने एक ट्वीट में महबूबा ने अपने राजनीतिक विरोधी फारूक अब्दुल्ला से भी साथ मांगने में गुरेज नहीं किया।
महबूबा मुफ़्ती ने अपने ट्वीट में लिखा की ‘हालिया घटनाक्रम से जम्मू-कश्मीर के लोगों में घबराहट पैदा हो गई है, इसलिए मैंने डॉ. अब्दुल्ला साहब से सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह किया है। एकजुटता के साथ जवाब देना वक्त की जरूरत है। हम कश्मीर के लोगों को एकजुट होने की जरूरत है।’
गौरतलब है की पिछले कुछ दिनों से केंद्र द्वारा जम्मू कश्मीर के संबंध में लिए जा रहे निर्णयों के कारण मीडिया में ऐसा सन्देश जा रहा है की सरकार जल्द ही कश्मीर से 35 A हटा सकती है और ऐसे समय में कश्मीर की कानून व्यवस्था खराब ना हो इसलिए ये सारे निर्णय लिए जा रहे हैं। हालांकि केंद्र की तरफ से इस बाबत कुछ भी साफ़ नहीं किया जा रहा है और कहा जा रहा है की यह सब रूटीन वर्क है जो सुरक्षा व्यवस्था सही रखने के लिए एहतियातन उठाये जा रहे हैं।
बता दें की कश्मीर में पिछले 4-5 महीने में धीरे धीरे कर के भारी सैन्य बल तैनात कर दी गई है। हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के दो दिवसीय औचक कश्मीर दौरे के बाद भी 10000 अतिरिक्त सैनिकों को कश्मीर भेजा गया है। इसे साथ साथ वहां NIA की टीम टेरर फंडिंग के मामले में दनादन छापे भी मार रही है। ऐसे समय में RPF अधिकारी का एक पत्र भी वायरल हुआ जिसमे अधिकारियों को चार महीने का राशन इकठ्ठा करने को कहा गया। इसके अलावा सरकार श्रीनगर में अवस्थित मस्जिदों और मौलानाओं की लिस्ट भी तैयार करवा रही है। ये सारे घटनाक्रम कश्मीर में कुछ बड़ा जल्द होने के संकेत दे रहे है और इसी वज़ह से कश्मीर के सारे नेता खौफजदा हैं।
Similar Post You May Like
-
अब सरयू राय हेमंत सोरेन के साथ संथाल में करेंगे चु...
● खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने गवर्नर को इस्तीफा सौंपा● इस बार के चुनाव में 15 सीटों तक सिमट जाए...
-
मासूम बच्चियों की सुरक्षा के लिए माताओं का सड़क पर...
● महिलाओं ने कहा मासूम बच्चियों से दरिंदगी करने वाले दरिंदों को फांसी की सजा दो● दुष्कर्म और हत्या क...
-
नेहरू-लियाकत समझौता और अमित शाह
<img src="...