स्वास्थ्य मंत्री के घूस लेने को लेकर सदन में हंगामा, जांच की मांग
गलत तरीके से जमीन खरीदने के आरोप को लेकर सदन में नाराज हो गए हेमंत सोरेन
अजय कुमार
रांची : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुुरू होते ही स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के घूस लेने के कथित वीडियो के वायरल होने को लेकर विपक्ष के नेता और विधायक सदन में हंगामा करने लगे। झामुमो ने इसकी जांच की मांग की। हंगामे और शोर-शराबे के बीच स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि घूस लेने का आरोप प्रमाणित हुआ तो वे त्यागपत्र दे देंगे। इसी दौरान हंगामा करते हुए झामुमो के विधायक वेल में पहुंचे गए। विपक्ष का कहना था कि जब सरकार के मंत्रियों का यही हाल है तो राज्य का कल्याण कैसे होगा, लोगों की समस्याओं का समाधान कैसे होगा।
विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोक-झोकं हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री का वायरल वीडियो और बीजेपी के विधायक विरंची नारायण के द्वारा मारपीट का मामला उठाया। हेमंत सोरेन इस मामले में सदन के नेता की राय जानना चाहते थे। उनका कहना था कि ये कहां का न्याय है, जब सत्ता पक्ष के मामले में कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं और विपक्षी विधायकों के मामले में कार्रवाई ऐसी की विधायकी चली जा रही है।
उधर सदन में राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि हेमंत सोरेन पर भी गलत तरीके से एसटी जमीन खरीद-फरोख्त का आरोप है। इस पर हेमंत सोरेन नाराज हो गए और कहा कि इस मामले की जांच सरकार ने कराई है। इसकी रिपोर्ट सरकार के पास है, सदन में क्यों नहीं रखती। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। घूस लेते हुए वायरल वीडियो पर स्वास्थ्य मंत्री चंद्रवंशी ने कहा कि अगर यह मामला सिद्ध होता है तो हम रिजाइन दे देंगे।
गौरतलब है कि 13 जुलाई को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी का एक वीडियो वायरल हुआ है था जिसमें उन्हें रुपये लेते और देते हुए दिखाया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री चंद्रवंशी ने गढ़वा में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि यह सब उन्हें बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने चबूतरा बनाने के लिए ग्रामीण को पैसे दिये। मंत्री ने आरोप लगाया कि गांव के ही राहुल ठाकुर और सतीश यादव ने मिलकर वीडियो बनाया है।
हुआ यूं कि स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते हैं, जहां कुर्सियां लगी हैं। वह एक कुर्सी पर बैठ जाते हैं। सूचना के मुताबिक वहां चबूतरा निर्माण का शिलान्यास होना था। कुर्सी पर बैठने के बाद मंत्री जी को कोई संभवत: प्रसाद देता है। मंत्री जी प्रसाद खाते हैं फिर किसी को आवाज देते हैं। इस दौरान उनके सामने एक शख्स फिरोजी कलर की शर्ट व ग्रे पैंट पहने खड़ा है। मंत्री जी फिर किसी को बुलाने को कहते हैं, उसके आने पर उसको व फिरोजी शर्ट वाले दोनों को कहते हैं कि 35 उसको (उनके सामने खड़े एक दुबले-पतले प्रौढ़ व्यक्ति को) दे दो और 15 हमको दे दो। फिरोजी शर्ट पहने शख्स मंत्री के हाथ में पहले शायद 35 हजार देता है। मंत्री उस प्रौढ़ के हाथ में वह पैसा देते हैं और कहते हैं कि जाओ कल से काम लगाओ। प्रौढ़ व्यक्ति मंत्री के पैर छूता है। वहीं फिरोजी शर्ट वाला व्यक्ति फिर से मंत्री के हाथ में पैसा (शायद 15 हजार) देता है। मंत्री उसे लेकर खड़े होते हैं व कहते हैं चलिये। फिर वहां से चल देते हैं। फिर थोड़ी ही देर बाद मंत्री जी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो जाता है जो सियासी गलियारों में हंगामा खड़ा कर देता है।
Similar Post You May Like
-
दर्शकों के लिए प्रेम का नया अनुभव - 'मेरा प्यार तु...
<img src="...
-
खतरनाक है शहरी मतदाताओं की उदासीनता
<img src="...
-
मतदान के बाद रिलैक्स मूड में नजर आए प्रत्याशी
<img src="...