क्या "मंत्री" जी ऐसा कर सकते हैं..?
स्वास्थ्य मंत्री द्वारा पैसा लेने का वारयल हो रहा वीडियो
रांची : आज भले एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,लेकिन मुझे तनिक भी यक़ीन नहीं हो रहा कि ऐसा हो सकता है,भला वो ऐसा कैसे कर सकते हैं,बात यहां राज्य सरकार के एक मंत्री की हो रही है,आख़िर उनके द्वारा ऐसा क्या किया गया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है जानने के लिए पढ़िए यह रिपोर्ट-
क्या मंत्री जी ऐसा कर सकते हैं:- आप सोच रहे होंगें की मैं किसके बारे में कह रहा हूं तो आपको बताऊं की बात यहां बात झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की हो रही है जिनका एक वीडियो whats app और facebook पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि मंत्री एक व्यक्ति से कुछ पैसा ले रहे हैं,वह व्यक्ति मंत्री के सामने खड़े हो कर पैसे की गिनती कर रहा है और मंत्री उस गिने जा रहे रुपयों पर एकटक नजऱ लगाए हुए हैं,फिर वह व्यक्ति मंत्री को उक्त रुपया देता है जिसे ले कर मंत्री किसी को देते हैं,बस इसी वीडियो को लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि उनके द्वारा योजना निर्माण के संवेदक से रिश्वत ली जा रही है,अब यहां सोचने की बात है कि मंत्री जी अब इतना नासमझ थोड़े हैं कि वो किसी से सार्वजनिक रूप से पैसा लेंगें,अब राजनीति में ऐसे ऐसे आरोप लगते ही हैं लेकिन यह तनिक भी यक़ीन करने वाली बात नहीं है,क्योंकि वह उस राजनीतिक पार्टी भाजपा से संबंध रखते हैं जिसका दामन पाक साफ़ कहा जाता है,अब उस पार्टी के नेता हो कर मंत्री जी सफ़ेदी पर भला दाग़ कैसे लगा सकते हैं,बस इसीलिए कह रहा हूं कि मैं भी यक़ीन नहीं कर रहा हूं,अब आप भी विश्वास मत कीजिये कि मंत्री जी ऐसा कर सकते हैं?
Similar Post You May Like
-
नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन में उतरे अदनान सा...
● भारत के आंतरिक मामले में किसी भी देश को दखल देने की इजाजत नहीं : अदनान सामी● पाकिस्तान और बांग्लाद...
-
ठगबंधन और डीएमके पार्टी से रहें सतर्क, विकास के लि...
● मोदी अगर राम हैं, तो अमित शाह हनुमान की तरह उनका काम कर रहे हैं● रघुवर भी नल नील की तरह विकास की स...
-
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आजसू पार्टी ने फिर दिखाई...
● आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी, पति चंद्र प्रकाश चौधरी व भाजपा के पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने की पदयात...