BIG NEWS : IIT जम्मू ने सेना की उत्तरी कमान और उच्च शिक्षा विभाग के साथ किया समझौता, सैन्य ताकत बढ़ाने के लिए होगा नए तकनीक का इस्तेमाल
टोनी पाधा
श्रीनगर : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जम्मू (आईआईटी) और सेना की उत्तरी कमान ने बीते शुक्रवार को रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान, बेहतर तकनीकी के इस्तेमाल के लिए आपसी समझौते के मसौदे (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं। इस समझौते का मुख्य उद्देश्य दोनों संस्थानों के बीच शोध व विकास से जुड़ी गतिविधियों को आगे बढ़ाना है। इस समझौते के बाद अब दोनों संस्थानों के बीच शोध के माध्यम से सेना की समस्याओं का समाधान निकाला जा सकेगा। सेना से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि आईआईटी के शैक्षिक, तकनीकी विशेषज्ञता और उत्तरी कमान की विशेषज्ञता का इस्तेमाल करते हुए रक्षा तकनीकी समस्याओं के निदान, हथियारों के संबंध में संयुक्त परियोजना, उपकरणों से संबंधित समस्याओं के समाधान पर काम करना प्रमुख उद्देश्य है। वहीं शोध पर आने वाले खर्च का वहन दोनों संस्थाएं करेंगी। बता दें कि एमओयू पर हस्ताक्षर उत्तरी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल एस हरिमोहन अय्यर और आईआईटी के निदेशक प्रो. मनोज सिंह गौड़ ने किया है।
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में उच्च शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए राज्य की भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और उच्च शिक्षा विभाग ने एक समझौता किया है। आईआईटी जम्मू के निदेशक मनोज सिंह गौड़ और उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त सचिव तलत परवेज रोहेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक के दौरान इस समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। इसका उद्देश्य बेहतरीन शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराकर केंद्र शासित प्रदेश की मदद करना है। बैठक में मौजूद अधिकारियों के मुताबिक राज्य में अनुसंधान की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आईआईटी जल्द ही शिक्षण संस्थानों के साथ स्टेट-ऑफ-आर्ट संसाधन और बुनियादी ढांचा साझा करने जा रहा है। इसके साथ ही आईआईटी जम्मू के विशेषज्ञ मशीन लर्निंग, बिग डेटा, क्लाउड कंप्यूटिंग सहित कई अन्य विषयों में शिक्षकों और छात्रों को ट्रेनिंग देंगे। आईआईटी जम्मू और उच्च शिक्षा विभाग दोनों मिलकर राज्य के विश्वविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए काम करेंगे। इसके साथ ही विज्ञान, इंजीनियरिंग और मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों में युवाओं के रोजगार कौशल को विकसित करने के हर संभव प्रयास किये जाएंगे।
Similar Post You May Like
-
BIG NEWS : अब अमेरिका, ब्रिटेन, जापान के टीकों को ...
सिद्धार्थ सौरभनई दिल्ली : केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए कुछ बड़े और नीतिगत फैसले ल...
-
BIG NEWS : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के पांच जिलों...
सिद्धार्थ सौरभइलाहाबाद : उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स...
-
BIG NEWS : दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन
सिद्धार्थ सौरभनई दिल्ली : कोरोना महासंकट के बीच दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है। ये लॉ...