BIG NEWS : सेना ने सोपोर में शुरू किया सामुदायिक रेडियो स्टेशन, लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने कहा – “यह रेडियो स्टेशन शांति और विकास के लिए समर्पित”
टोनी पाधा
श्रीनगर : सेना ने सोपोर के मजबग इलाके में पहले सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो चिनार 90.4 की शुरूआत की है। इस सामुदायिक रेडिया का उद्घाटन 15वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने किया है। वहीं इस सामुदायिक रेडियो स्टेशन की पहुंच सोपोर, बांदीपोरा और बारामूला जिलों तक होगी। जनरल बीएस राजू ने इस सामुदायिक रेडियो स्टेशन को कश्मीर की शांति और विकास के लिए समर्पित किया है। बता दें कि इस सामुदायिक रेडियो स्टेशन को समुदाय के विभिन्न क्षेत्रों के भीतर संपर्क स्थापित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। यह सामुदायिक संवाद, सूचना, कला और संस्कृति से जुड़ी सूचनाओं के एक अच्छा मंच साबित होगा। जनरल बीएस राजू ने कहा कि सामुदायिक रेडियो स्टेशन उत्तरी कश्मीर, विशेष रूप से स्थानीय उद्यमियों, संगीतकारों, खिलाड़ियों और कलाकारों को कश्मीर की आवाम और दुनिया के बाकी लोगों के सामने लाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने आगे कहा कि रेडियों का मुख्य उद्देश्य युवाओं और दूर दराज रहने वाले लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें लाभ पहुंचाना है।
बता दें कि सेना द्वारा स्थापित सामुदायिक रेडियो स्टेशन उत्तरी कश्मीर के स्थानीय रेडियो जॉकी द्वारा चलाया जा रहा है। जो स्वयं इस काम में योगदान देने के लिए आगे आये हैं। रेडियो जॉकी साजिद अहमद ने कहा कि यह रेडियो सेंटर सभी आयु समूहों के लोगों को अपने अनुभव साझा करने और नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अन्य सामाजिक कारणों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक मंच भी प्रदान करता है। सामुदायिक रेडियो स्टेशन फेसबुक, यूट्यूब और इंटरनेट रेडियो जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी उपलब्ध होगा, ताकि व्यापक दर्शकों को निर्बाध सेवा प्रदान की जा सके। साजिद अहमद ने कहा कि मनोरंजन के लिए रेडियो पर सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए गाने का प्रसारण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सुबह की शुरूआत सुफी संगीत से होगा। वहीं स्थानीय काउंसलर ने सेना के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इससे आवाम और सेना के बीच दुरी कम होगी।
Similar Post You May Like
-
BIG NEWS : अब अमेरिका, ब्रिटेन, जापान के टीकों को ...
सिद्धार्थ सौरभनई दिल्ली : केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए कुछ बड़े और नीतिगत फैसले ल...
-
BIG NEWS : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के पांच जिलों...
सिद्धार्थ सौरभइलाहाबाद : उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स...
-
BIG NEWS : दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन
सिद्धार्थ सौरभनई दिल्ली : कोरोना महासंकट के बीच दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है। ये लॉ...