झारखंड बजट : जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है बजट की 10 बड़ी बातें
ऋषिकेश मुखर्जी
रांची : झारखंड विधानसभा में बुधवार को हेमंत सरकार की ओर से पेश किए गए बजट में कृषि, रोजगार, ग्रामीण योजनाओं पर विशेष फोकस किया गया है. बजट में सभी वर्गों के विकास पर जोर दिया गया है.
किसानों की कर्ज माफी
1. किसानों की कर्ज माफी के लिए 1200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. सदन में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी को लेकर राज्य सरकार काफी गंभीर है. इस दिशा में झारखंड कृषि ऋण माफी योजना की शुरुआत भी हुई है. राज्य के किसानों को कर्ज माफी के लिए 1200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
2 लाख 45 हजार नए पक्के आवास बनाने की योजना
2. बजट में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर जोर दिया गया है. वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने बताया कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 25 हजार एकड़ भूमि पर कार्य करने का लक्ष्य रखा गया है. बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर आवास योजना के 3 हजार नए आवास बनाने, 2 लाख 45 हजार नए पक्के आवास बनाने की योजना है. दो हजार किमी ग्रामीण सड़कों का सुदृढ़ीकरण और 75 ग्रामीण पुल निर्माण का लक्ष्य सरकार ने रखा है. समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना के तहत हर जिले से ग्राम का चयन करते हुए बिरसा ग्राम के रूप नामित के लिए 61 करोड़ का बजट प्रबंध किया गया है.
गरीबों के लिए गुरुजी किचन योजना
3. राज्य में दालभात केंद्रों से अतिरिक्त गुरुजी किचन योजना चलाई जाएगी. इसके तहत पांच रुपये में भोजन दिया जाएगा. शहीद ग्राम विकास योजना के लिए पांच करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे.
4. हर प्रखंड में सोलर संचालित डीप बोरिंग करके सिंचाई की जाएगी. 21 45.86 करोड़ का बजट प्रस्तावित है. सरकारी क्षेत्र में उद्यानिकी खेती शहरी क्षेत्रों में खाली जमीन पर गृह वाटिका विकसित की जाएगी. फलों और सब्जियां उगाई जाएगी. 2 करोड़ की लागत से 5 हजार गृह वाटिका विकसित की जाएगी. इससे प्रदूषण मुक्त बनाने में भी मदद मिलेगी.
5. प्रधानमंत्री बीमा योजना की जगह एक नया फसल राहत योजना शुरू की जाएगी. इसके लिए 50 करोड़ प्रस्तावित किया गया है.
6. नीलांबर-पीतांबर योजना के तहत 1 लाख हेक्टेयर भूमि के उपचार का लक्ष्य रखा गया है.
7. शहरी जलापूर्ति योजना के माध्यम से लोगों को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा.
8. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से लाभार्थियों को धोती-साड़ी एवं लुंगी का वितरण किया जाएगा.
9. एससी, एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण हेतु 10 युवाओं को विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने भेजा जाएगा.
10. यूनीवर्सल पेंशन स्कीम योजना शुरू होगी, इसमें वृद्ध, विधवा, दिव्यांग लाभान्वित होंगे. 60 साल से ज्यादा उम्र वाले गरीबों का पेंशन कार्ड बनाया जाएगा.
Similar Post You May Like
-
BIG NEWS : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के पांच जिलों...
सिद्धार्थ सौरभइलाहाबाद : उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स...
-
BIG NEWS : दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन
सिद्धार्थ सौरभनई दिल्ली : कोरोना महासंकट के बीच दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है। ये लॉ...
-
BIG NEWS : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा - “कोविड ...
टोनी पाधाश्रीनगर : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि हमें कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र...