BIG NEWS : पाकिस्तान को चीन से खैरात में मिली कोविड-19 टीके की दूसरी खेप मिली, लेकिन पाकिस्तानी नागरिक चीनी वैक्सीनेशन के खिलाफ
सिद्धार्थ सौरभ
नई दिल्ली : पाकिस्तान में फ्री चीनी कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण जारी है। लेकिन कर्ज में डूबी पाकिस्तान सरकार इस बीच कई बड़ी मुश्किलों में फंसी हुई है। क्योंकि चीन ने पाकिस्तान को खैरात में सिर्फ 10 लाख ही खुराक दी है। जिसमें 5 लाख खुराक चीन ने बीते महीने फरवरी की शुरूआत में दी थी। वहीं 5 लाख आज यानी मंगलवार को दी है। इस कारण पाकिस्तान सरकार अपने देश की बड़ी आबादी के लिए कोरोना वैक्सीन की ख़ुराक जुटाने में लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ़ सरकार के सामने एक दूसरी मुश्किल यह भी है कि पाकिस्तान में आम लोगों में वैक्सीन को लेकर काफ़ी शक है। पाकिस्तानी नागरिक चीनी वैक्सीन पर विश्वास नही कर रहे हैं। इसी कारण लोग टीकाकरण का विरोध कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में पांच लाख से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और इसकी वजह से करीब 12 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में संक्रमण के मामलों में कमी आने का एक कारण यह भी है कि यहां कोरोना की जांच कम हो रही है। हालांकि इस बीच पाकिस्तान में अब तक हजारों लोगों को कोरोना का टीका भी लगाया जा चुका है। पाकिस्तान में तीन फरवरी को राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन से पाकिस्तान को वैक्सीन की सिर्फ 10 लाख ही खुराक मिली है, जबकि ब्रिटेन ने भी पाकिस्तान को वैक्सीन की दो करोड़ 80 लाख खुराक देने का वादा किया है। वहीं कोवैक्स योजना के तहत भी पाकिस्तान को मार्च के आखिर तक एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 56 लाख खुराक मिलेगी। बता दें कि पाकिस्तान सरकार 22 करोड़ पाकिस्तानी नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के लिए लगातार दूसरे देशों से मदद मांग रहा है। वहीं पाकिस्तान के दवा नियामक ने रूस की वैक्सीन 'स्पूतनिक-वी' के भी आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है। वह इस वैक्सीन को मंजूरी देने वाला दुनिया का 22वां देश बना था। यह जानकारी रूसी समाचार एजेंसी तास ने दी है। हालांकि पाकिस्तान को यह वैक्सीन कब मिलेगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
पाकिस्तान के लोग वैक्सीनेशन के खिलाफ
बता दें कि पाकिस्तान में टीकाकरण अभियान तो चल रहा है। लेकिन एक बड़ा वर्ग चीन समेत अन्य वैक्सीन के डोज लेने से मना कर रहे हैं। पिछले साल दिसंबर में आईपीएसओएस के जरिए हुए सर्वे में पाया गया था कि पाकिस्तान के करीब 40 फीसदी लोग कोरोना का टीका नहीं लगवाना चाहते हैं। हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक फैसल सुलतान ने भी एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था कि कई स्वास्थ्यकर्मी भी ऐसे हैं, जो वैक्सीन नहीं लेना चाहते हैं।
भारत में वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू
वहीं भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है। कोविन पोर्टल पर रजिस्टर्ड 45 साल से उपर के लगभग 25 लाख लोगों में से देर शाम तक 1.46 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है। वहीं अभी तक भारत में करीब 1 करोड़ 48 लाख लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है। जिसमें स्वास्थ्यकर्मी और कोरोना योद्धा भी शामिल हैं।
Similar Post You May Like
-
BIG NEWS : दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन
सिद्धार्थ सौरभनई दिल्ली : कोरोना महासंकट के बीच दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है। ये लॉ...
-
BIG NEWS : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा - “कोविड ...
टोनी पाधाश्रीनगर : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि हमें कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र...
-
शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़...
टोनी पाधाश्रीनगर : शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। खबरों के मुताबिक सुर...