BIG NEWS : पीएम मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, एम्स में आज सुबह लगवाया टीका
सिद्धार्थ सौरभ
नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोल लगवाई। इसी के साथ कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का तीसरा दौर शुरू हो गया। पीएम कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली पहुंचे।
बेफिक्र होकर लगवाएं टीका
टीका लगवाने के बाद पीएम मोदी ने ट्विट कर जानकारी दी कि उन्होंने कोरोना की पहली डोज लगवा ली है। उन्होंने वैक्सीन के बारे में कहा कि देश के वैज्ञानिकों गौरवान्वित करने वाला काम किया है। उन्होंने देशवासियों से कहा कि सभी लोग बेफिक्र होकर कोरोना वैक्सीन लगवाएं। साथ ही देश को कोरोनामुक्त बनाने के लिए आगे आने की अपील की।
वैश्विक लड़ाई को दी मजबूती
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने केविड.19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए कम समय में सराहनीय काम किया है। जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य उन से अपील करता हूं कि टीका लगवाएं।
आज से टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू
देश में आज से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। अब 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग वैक्सीन ले सकेंगे। सरकार ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। खास बात यह है कि इस बार सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। निजी अस्पतालों में वैक्सीन के एक डोज की कीमत केंद्र सरकार ने अधिकतम 250 रुपये तय की है। सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन पहले की तरह फ्री रहेगी।
Similar Post You May Like
-
BIG NEWS : अब अमेरिका, ब्रिटेन, जापान के टीकों को ...
सिद्धार्थ सौरभनई दिल्ली : केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए कुछ बड़े और नीतिगत फैसले ल...
-
BIG NEWS : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के पांच जिलों...
सिद्धार्थ सौरभइलाहाबाद : उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स...
-
BIG NEWS : दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन
सिद्धार्थ सौरभनई दिल्ली : कोरोना महासंकट के बीच दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है। ये लॉ...