BIG NEWS : प्राइवेट अस्पताल में सिर्फ 250 रुपये में लग सकता है कोरोना का टीका!
सिद्धार्थ सौरभ
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन की एक खुराक की कीमत 250 रुपये निर्धारित की है, जो 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार टीकाकरण एक मार्च से शुरू हो जाएगा। हालांकि इस संबंध में आधिकारिक घोषणा होने पर कीमत में बदलाव संभव है। सरकार ने फैसला किया है कि लोगों को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीका लगाया जाएगा, जबकि निजी केंद्रों पर कीमत देकर टीका लगवाया जा सकता है।
इस संबंध में एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि कोरोना टीके के लिए अधिकतम शुल्क 250 रुपये लिया जा सकता है। इसमें 150 रुपये कोरोना टीके की कीमत और 100 रुपये सेवा शुल्क है। यह व्यवस्था अगले आदेश तक लागू रहेगी। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना टीका लगवाने के इच्छुक लोग कोविन 2.0 एप डाउनलोड कर और आरोग्य सेतु के जरिए पहले भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। मंत्रालय ने कहा था कि लाभार्थी अपनी पसंद के कोविड-19 टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) को चुन सकते हैं और टीका लगवाने के लिए अपना समय निर्धारित करवा सकते हैं।
कोविड-19 के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था। मंत्रालय ने कहा था कि सभी लाभार्थियों को अपना एक तस्वीर युक्त पहचान पत्र–आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र–आदि लेकर टीकाकरण केंद्र जाना होगा। अगर गंभीर बीमारी से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम्र का व्यक्ति टीका लगवाना चाहता है तो उसे बीमारी से संबद्ध प्रमाणपत्र भी साथ लाना होगा, जिस पर पंजीकृत चिकित्सक के हस्ताक्षर होने चाहिए।
गौरतलब है कि गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने बताया कि सरकार ने कोरोना वैक्सीन की कीमत 250 रुपये तय की है ताकि अधिक से अधिक लोग कम समय में कोरोना की वैक्सीन लगवा सकें। वहीं, ये वैक्सीन सरकारी अस्पताल में मुफ्त में मिलेगी। सरकार की कोशिश है कि कम से कम समय में अधिक से अधिक लोग कोरोना से सुरक्षित हो सकें, इसके लिए प्राइवेट अस्पतालों के बड़े नेटवर्क का इस्तेमाल सरकार करना चाहती है। कोरोना की कीमतें आम लोगों की जेब पर ज्यादा असर न डाल पाएं, इसके लिए इसकी कीमत बेहद कम रखी गई है।
Similar Post You May Like
-
BIG NEWS : अब अमेरिका, ब्रिटेन, जापान के टीकों को ...
सिद्धार्थ सौरभनई दिल्ली : केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए कुछ बड़े और नीतिगत फैसले ल...
-
BIG NEWS : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के पांच जिलों...
सिद्धार्थ सौरभइलाहाबाद : उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स...
-
BIG NEWS : दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन
सिद्धार्थ सौरभनई दिल्ली : कोरोना महासंकट के बीच दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है। ये लॉ...