BIG NEWS : दिशा रवि की जमानत पर फैसला आज, दिशा रवि, शांतनु और निकिता को आमने सामने बिठाकर हो सकती है पूछताछ
सिद्धार्थ सौरभ
नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत किसान आंदोलन से संबंधित टूलकिट के मामले में मंगलवार को क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि की जमानत याचिका पर फैसला सुना सकती है। इससे पहले सोमवार को मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट पंकज शर्मा ने रवि को पूछताछ के लिए एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने दो संदिग्धों निकिता जैकब और शांतनु मुलुक से भी पूछताछ की है। ये दोनों इस समय ट्रांजिट जमानत पर हैं।
ग्रेटा थनबर्ग टूल किट केस में आज का दिन बेहद अहम है, क्योंकि आज दिल्ली पुलिस दिशा रवि, शांतनु और निकिता को आमने सामने बिठाकर पूछताछ कर सकती है। शांतनु और निकिता के साथ बिठाकर पूछताछ के लिए ही दिल्ली पुलिस ने दिशा रवि का एक दिन की रिमांड पर लिया था। आज दिशा रवि की जमानत याचिका और पुलिस रिमांड दोनों पर दोपहर बाद सुनवाई संभव है।
शांतनु और निकिता से कल हुई 7 घंटे पूछताछ
इससे पहले सोमवार को दिल्ली पुलिस ने शांतनु और निकिता से करीब 7 घंटे तक पूछताछ की। पुलिस ने दोनों को आमने-सामने बिठाकर क्रॉस क्वेश्चनिंग भी की। सूत्रों के मुताबिक शांतनु और निकिता से सवाल उस टाइम लाइन से जुड़े थे, जो पुलिस को रवि दिशा से और अब तक कि जांच में पता चले थे। टाइम लाइन के मुताबिक रवि दिशा, शान्तनु और निकिता साल 2019 और 20 से आपस मे सम्पर्क में थे और दिसंबर के पहले हफ्ते में ही पूरी प्लानिंग शुरू हो गयी थी।
शांतनु है डॉक्यूमेंट का ओनर
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शान्तनु इस मामले में अहम किरदार है, क्योंकि टूलकिट एक गूगल डॉक्यूमेंट है, जो शांतनु के ईमेल एकाउंट के माध्यम से तैयार किया गया। इस गूगल डॉक्यूमेंट का ओनर शांतनु ही है और बाकी सब उसके एडिटर हैं। दिल्ली पुलिस ने सोमवार अदालत में बताया कि दिशा रवि ने सारे आरोप शांतनु-निकिता पर डाल दिए हैं, इसलिए तीनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ जरुरी है।
Similar Post You May Like
-
BIG NEWS : पाकिस्तान के पूर्व पीएम यूसुफ़ रज़ा गिल...
सिद्धार्थ सौरभनई दिल्ली : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को सीनेट चुनाव में अपने वित्...
-
BIG NEWS : भाजपा ने खेला बड़ा दांव, 'मेट्रो मैन' क...
नई दिल्ली : केरल में भाजपा ने बड़ा दांव खेलते हुए 'मेट्रो मैन' ई. श्रीधरन को मुख्यमंत्री पद के दावेद...
-
जून के बाद झारखंड में होंगे पंचायत चुनाव: आलमगीर आ...
रांची : झारखंड में अब जून के बाद ही पंचायत चुनाव और नगर निकाय चुनाव होंगे। इसकी जानकारी गुरुवार को र...