BIG NEWS : केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के विकास के लिए 28,400 करोड़ की नई औद्योगिक योजना को दी मंजूरी
टोनी पाधा
श्रीनगर : केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में औद्योगिक विकास योजना के लिए तीन कमेटियों का गठन किया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक तीन सदस्यीय एपेक्स कमेटी का गठन गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में किया गया है। इसमें केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा सदस्य होंगे। यह कमेटी योजना में किसी प्रकार के संशोधन पर विचार करेगी। इस योजना पर केंद्र सरकार 28,400 करोड़ रुपये खर्च करेगी। वहीं आठ सदस्यीय स्टीयरिंग कमेटी डीपीआईआईटी (डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड) के सचिव गुरुप्रसाद मोहापात्रा की अध्यक्षता में बनाई गई है। यह कमेटी उद्योगों के पंजीकरण, उत्पादन, तिथि के विस्तार के साथ योजना के सुचारु क्रियान्वयन पर नजर रखेगी। इसके अलावा कमेटी योजना के दुरुपयोग को रोकने के लिए आकस्मिक निरीक्षण भी करेगी। इसके लिए वह भविष्य में योग्य लोगों का पैनल भी बना सकती है। केंद्र शासित प्रदेश की कमेटी मुख्य सचिव की अध्यक्षता में काम करेगी। यह कमेटी योजना के क्रियान्वयन पर पूरी नजर रखेगी।
जानकारी के मुताबिक योजना एक अप्रैल से 31 मार्च 2037 तक प्रभावी रहेगी। पंजीकरण एक अप्रैल से शुरू होगा और 30 सितंबर 2024 तक जारी रहेगा। सभी निर्माण तथा सर्विस सेक्टर की इकाइयां योजना का लाभ उठा सकती है। सेवा सेक्टर में बिल्डिंग तथा अन्य संसाधनों पर एक करोड़ रुपये का निवेश करने वाले इंसेटिव पाने के हकदार होंगे। इसमें पर्यटन, रोपवे, हेरिटेज संपत्तियों का रखरखाव, हेल्थकेयर, आईटी, जांच, शोध, लाजिस्टिक पार्क, वेयरहाउसिंग तथा शिक्षा संस्थान शामिल हैं। सभी इकाइयों को पंजीकरण के तीन वर्ष के अंदर उत्पादन करना अनिवार्य होगा। लेकिन तंबाकू, पान मसाला, प्लास्टिक बैग (20 माइक्रॉन से कम), पौधरोपण, रिफाइनरी, 10 मेगावाट से ऊपर के पावर प्लांट, सोना, मार्बल, रिवाल्वर व पिस्टल की इकाइयां योजना का लाभ नहीं ले सकती हैं।
Similar Post You May Like
-
नारियल और अंगूर
प्रशान्त करण(आईपीएस) रांची :फलों की बन्द दुकान में किरण फूटते ही नारियल और अंगूर में बहस छिड़ गई। अंग...
-
BIG NEWS : कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में खेला होब...
◆ पीएम मोदी कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में भरेंगे हुंकार, मिथुन चक्रवर्ती भी पहुंचेंगेमानव बोसकोलकात...
-
BIG NEWS : जम्मू कश्मीर में रोहिंग्याओं के खिलाफ अ...
टोनी पाधाश्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में रोहिंग्याओं के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शनिवार को शुरू हो गया ह...