BIG NEWS : कश्मीर से छपरा तक आतंक का संजाल, आतंकी हिदायतुल्ला मलिक का एक साथी बिहार से गिरफ्तार
टोनी पाधा
जम्मू: लश्कर-ए-मुस्तफा (एलईएम) प्रमुख हिदायतुल्ला मलिक कि एक साथी को बिहार के छपरा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए शख्स पर आतंकियों से संबंध और हथियार सप्लाई करने के आरोप हैं। दरअसल उसे ट्रांजिट रिमांड पर इस बात की पूछताछ के लिए उसे जम्मू लाया गया है कि आतंकियों के साथ उसके किस तरह के कनेक्शन है।
रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से संबंध होने के आरोप में बिहार से गिरफ्तार 25 वर्षीय युवक को पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड पर शनिवार को जम्मू लाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लश्कर-ए-मुस्तफा (एलईएम) प्रमुख हिदायतुल्ला मलिक से पूछताछ के दौरान जावेद आलम अंसारी का नाम सामने आया था, जिसके बाद उसे सोमवार रात को छपरा के देवबहुआरा गांव से गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा कि मलिक से संबंध होने और उसे पिस्तौल मुहैया कराने की जानकारी सामने आने के बाद पटना के आतंकवाद-रोधी दस्ते ने सोमवार रात को अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि अंसारी को ट्रांजिट रिमांड पर जम्मू लाया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शनिवार शाम को एक बयान में कहा, ‘‘ पटना एटीएस की मदद से मलिक के एक साथी को बिहार से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने कथित तौर पर गिरफ्तार आतंकी को हथियारों की आपूर्ति की थी।’’ इसके मुताबिक, आरोपी के खिलाफ गंग्याल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
बिहार से हो रही हथियारों की सप्लाई
डीजीपी दिलबाग सिंह ने पिछले दिनों खुलासा किया था कि हाल ही में जैश के नए संगठन लश्कर-ए-मुस्तफा के कमांडर हिदायतुल्ला की गिरफ्तारी से नए नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है। हिदायतुल्ला ने कश्मीर से लेकर पंजाब और बिहार तक हथियाराें की सप्लाई का नेटवर्क खड़ा कर दिया है। पूछताछ में पता चला है कि बिहार के छपरा से सात पिस्टल पंजाब में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों की मदद से प्रदेश में लाकर आतंकियों तक पहुंचाई गईं।
Similar Post You May Like
-
BIG NEWS : पाकिस्तान के पूर्व पीएम यूसुफ़ रज़ा गिल...
सिद्धार्थ सौरभनई दिल्ली : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को सीनेट चुनाव में अपने वित्...
-
BIG NEWS : भाजपा ने खेला बड़ा दांव, 'मेट्रो मैन' क...
नई दिल्ली : केरल में भाजपा ने बड़ा दांव खेलते हुए 'मेट्रो मैन' ई. श्रीधरन को मुख्यमंत्री पद के दावेद...
-
जून के बाद झारखंड में होंगे पंचायत चुनाव: आलमगीर आ...
रांची : झारखंड में अब जून के बाद ही पंचायत चुनाव और नगर निकाय चुनाव होंगे। इसकी जानकारी गुरुवार को र...