BIG NEWS : जम्मू और श्रीनगर के लिए मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के गठन को मंजूरी, जल्द तैयार होगा एडवांस पब्लिक ट्रांसपोर्ट मॉडल
टोनी पाधा
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की दोनों राजधानियों जम्मू व श्रीनगर शहरों को मेट्रोपोलिटन शहरों की तर्ज पर विकसित करने के लिए सरकार ने मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के गठन को मंजूरी दे दी है। मेट्रोपालिटन ट्रांसपोर्ट अथारिटी आधुनिक यातायात व्यवस्था के लिए मोबिलिटी मैनेजमेंट प्लान बनाएगी। जम्मू और श्रीनगर शहरों के लिए बनाई गई यह अलग-अलग मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बेहतर व आधुनिक मोबिलिटी सिस्टम का खाका तैयार करेगी। इन दोनों शहरों में मोनो रेल चलाकर बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने की दिशा में काम जारी है। ऐसे में जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली 20 सदस्यीय यह अथारिटी भविष्य की जरूरतों को पूरा करने वाली यातायात व्यवस्था बनाने की दिशा में काम करेगी।
इस कमेटी के सदस्यों में वित्त, शहरी विकास, सड़क एवं भवन निर्माण, ट्रैफिक पुलिस, ट्रांसपोर्ट विभाग, जल शक्ति विभाग, योजना विभाग, जम्मू कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर, इरा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जम्मू और श्रीनगर नगर निगमों के आयुक्त, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, जेडीए, श्रीनगर डेवेलपमेंट अथारिटी के वाइस चेयरमैन, जम्मू मेट्रोपालिटन रीजन डेवलपमेंट अथारिटी जम्मू, श्रीनगर मेट्रोपालिटन रीजन डेवलपमेंट अथारिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन जम्मू और श्रीनगर के मैनेजिंग डायरेक्टर, जम्मू,श्रीनगर नगर शहरों के चीफ टाउन प्लानर शामिल है। इसके अलावा इस कमेटी में आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय, नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया, नार्थन रेलवे, इनलैंड वाटरवेज व एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया का एक-एक प्रतिनिधि भी शामिल होगा। इसके साथ केंद्र सरकार द्वारा अर्बन ट्रांसपोर्ट के दो विशेषज्ञ भी इस कमेटी में सदस्य के रूप में शामिल किए जाएंगे। ये मेट्रोपॉलिटन अथारिटी भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मोबिलिटी मैनेजमेंट प्लान का डॉक्यूमेंट तैयार कर इस सरकार को सौंपेगी। बता दें कि अथॉरिटी के गठन संबंधी सरकार का आदेश बीते शुक्रवार को आयुक्त सचिव मनोज कुमार द्विवेदी ने जारी किया है।
Similar Post You May Like
-
BIG NEWS : पाकिस्तान के पूर्व पीएम यूसुफ़ रज़ा गिल...
सिद्धार्थ सौरभनई दिल्ली : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को सीनेट चुनाव में अपने वित्...
-
BIG NEWS : भाजपा ने खेला बड़ा दांव, 'मेट्रो मैन' क...
नई दिल्ली : केरल में भाजपा ने बड़ा दांव खेलते हुए 'मेट्रो मैन' ई. श्रीधरन को मुख्यमंत्री पद के दावेद...
-
जून के बाद झारखंड में होंगे पंचायत चुनाव: आलमगीर आ...
रांची : झारखंड में अब जून के बाद ही पंचायत चुनाव और नगर निकाय चुनाव होंगे। इसकी जानकारी गुरुवार को र...