BIG NEWS : महबूबा मुफ्ती का पाकिस्तान प्रेम, कहा- “कश्मीर समस्या समाधान के लिए पाकिस्तान से बातचीत जरूरी”
टोनी पाधा
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की चीफ महबूबा मुफ्ती फिर से अपनी सिय़ासी ज़मीं मजबूत करने में जुटी हुई हैं। लेकिन इस दौरान वो लगातार बेतुकी बयानबाजी कर रही हैं। दरअसल महबूबा मुफ्ती ने फिर कश्मीर समस्या का पुराना राग अलापना शुरु कर दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को कश्मीर समस्या के समाधान के लिए पाकिस्तान समेत अन्य संबधित पक्षों से बातचीत करना चाहिए। महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग में शहीद सुहैल अहमद के घर में उनके परिजनों से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत में यह बात कही। बता दें कि सुहैल अहमद समेत एक अन्य पुलिसकर्मी बीते शुक्रवार को श्रीनगर आतंकी हमले में शहीद हुए थे।
महबूबा मुफ्ती ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पहले एक एसपीओ शहीद हुआ था। फिर बीते शुक्रवार को दो पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। इनमें एक सुहैल अहमद था। उन्होंने कहा कि सुहैल के छोटे छोटे बच्चे हैं। सुहैल जब छोटा था, तब उसका बाप भी चल बसा था। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मैं पूछती हूं कि कब तक हमारे नौजवान कुर्बान होते रहेंगे, कब तक हमारे पुलिसकर्मी और अन्य जवान कुर्बान होते रहेंगे। मैं समझती हूं कि केंद्र सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा वालों को बताना चाहिए कि कब यह सिलसिला रुकेगा, कब तक कश्मीर के लोग यूं कुर्बान होते रहेंगे। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भारत सरकार को चाहिए कि वह कश्मीर मसला हल करे, क्योंकि इसके कारण ही खून खराबा हो रहा है। इसके हल होने पर ही जम्मू कश्मीर के लोग अमन चेन के साथ रह सकेंगे। उन्होंने कहा कि यहां कब्रिस्तान भी भर चुके हैं। जम्मू कश्मीर के हवाले से केंद्र सरकार को भाजपा सरकार को बातचीत का सिलसिला शुरू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा कहती है कि पाकिस्तान ही यहां हिंसा और निर्दोष लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार है। इसलिए केंद्र सरकार को पाकिस्तान के साथ बातचीत की प्रक्रिया शुरू कर कम से कम कश्मीर में हिंसा और खून खराबा ही बंद कराना चाहिए।
Similar Post You May Like
-
BIG NEWS : जम्मू कश्मीर में रोहिंग्याओं के खिलाफ अ...
टोनी पाधाश्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में रोहिंग्याओं के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शनिवार को शुरू हो गया ह...
-
जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल के अर्श से फ...
अजय श्रीवास्तव नई दिल्ली :एक 18 साल का लड़का 1967 में खाली हाथ दिल्ली ये सोचकर आता है कि उसके सपनों क...
-
BIG NEWS : जम्मू कश्मीर में आतंकियों को हथियार मुह...
टोनी पाधा श्रीनगर :उत्तर प्रदेश से कश्मीर में आतंकियों तक हथियारों की तस्करी का एक नया मामला सामने आ...