BIG NEWS : चीन ने पहली बार बताया, गलवान घाटी संघर्ष में मारे गए कितने चीनी सैनिक
सिद्धार्थ सौरभ
नई दिल्ली : पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में 15 जून हुई हिंसा में कितने चीनी सैनिक मारे गए थे, इसके रहस्य का पर्दा उठता नजर आ रहा है। ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, चीन ने भारत के साथ बैठक में पहली बार बताया है कि गलवान घाटी संघर्ष में उसके 5 सैनिक मारे गए थे। इसमें चीनी सेना का एक कमांडिंग ऑफिसर भी शामिल था। इससे पहले चीन ने केवल एक सैनिक के मरने की बात मानी थी। इस खूनी संघर्ष में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे।
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग ने काराकोरम पर्वत पर तैनात रहे पांच चीनी सैनिकों के बलिदान को याद किया है। इनके नाम हैं- पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के शिनजियांग मिलिट्री कमांड के रेजीमेंटल कमांडर क्यूई फबाओ, चेन होंगुन, जियानगॉन्ग, जिओ सियुआन और वांग जुओरन। हालांकि चीन गलवां घाटी में मारे गए अपने सैनिकों का आंकड़ा बहुत कम बता रहा है।
चीन भले ही अभी 5 सैनिकों के ही मारे जाने की बात रहा हो लेकिन अमेरिकी और भारतीय खुफिया एजेंसियों का अनुमान है कि कम से कम 40 चीनी सैनिक इस हिंसा मारे गए थे।
पिछले दिनों भारतीय सेना की उत्तरी कमान के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने बताया था कि गलवां घाटी की झड़प के बाद 50 चीनी सैनिकों को वाहनों के जरिए ले जाया गया था। झड़प में चीनी सेना के काफी सैनिक मारे गए थे। जनरल जोशी के अनुसार चीनी सैनिक 50 से ज्यादा जवानों को वाहनों में ले जा रहे थे। मगर वे घायल थे या उनकी मौत हो चुकी थी इसके बारे में कहना मुश्किल है।
उन्होंने कहा कि रूसी न्यूज एजेंसी टीएएसएस ने चीन के 45 जवानों के मारे जाने की बात कही है और हमारा अनुमान भी इसी के आसपास का है। बता दें कि पिछले साल जून में गलवां घाटी में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसमें सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे। वहीं चीन के भी काफी सैनिक मारे गए थे लेकिन उसने इस लेकर कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है।
पीछे हटने की प्रक्रिया तेज
दूसरी तरफ, पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग लेक के करीब के इलाकों से सेनाएं हट चुकी हैं। सेना के सूत्रों ने कहा कि झील के दक्षिणी दिशा की तरफ पड़ने वाले रेजांग ला और रेचिन ला इलाकों से भी चीनी सेना के पीछे हटने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस इलाके की ऊंची पहाड़ियों में भारतीय सेना रणनीतिक रूप से बढ़त बनाए हुए थी।
सेना के सूत्रों ने कहा कि रेजांग ला और रेचिन ला से सेनाओं के हटने का मामला भी हाल में हुए समझौता का हिस्सा था। झील के अग्रिम स्थानों से सेनाओं के हटने के बाद अब दूसरे इलाकों से सेनाएं हटनी शुरू हुई है। सेना के सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्षों द्वारा प्रक्रिया की पुष्टि के बाद वरिष्ठ सैन्य कमांडरों की दसवें दौर की वार्ता आयोजित की जाएगी। जिसमें गश्त एवं टकराव वाले अन्य स्थानों को लेकर चर्चा की जाएगी।
Similar Post You May Like
-
BIG NEWS : जम्मू कश्मीर में आतंकियों को हथियार मुह...
टोनी पाधा श्रीनगर :उत्तर प्रदेश से कश्मीर में आतंकियों तक हथियारों की तस्करी का एक नया मामला सामने आ...
-
BIG NEWS : पाकिस्तान में हिंदू परिवार के पांच लोगो...
टोनी पाधाश्रीनगर : पाकिस्तान में एक बार फिर से हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा का एक मामला सामने आया है।...
-
BIG NEWS : POK के सियासी दलों ने किया बड़ा ऐलान, क...
सिद्धार्थ सौरभनई दिल्ली : पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (POK) के नागरिकों ने पाकिस्तान के पीएम इमरान...