BIG NEWS : जम्मू कश्मीर में विदेशी राजनयिकों के दौरे के बीच सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, हथियारों का जखीरा बरामद
टोनी पाधा
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में विदेशी राजनयिकों के दौरे के बीच सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने जम्मू संभाग के रियासी जिले में एक आतंकी ठिकाने को ढूंढ निकाला है, जहां से सुरक्षाबलों ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है। दरअसल सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि रियासी जिले के मक्खिदार इलाके के जंगल में कुछ आतंकी छिपे हुये हैं।
जिसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने जंगल इलाके में घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि सुरक्षाबलों के पहुंचने पर आतंकी वहां पर नहीं मौजूद थे। लेकिन सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने आतंकी ठिकाने पर छापेमारी करके हथियारों का जखीरा बरामद किया है। जिसमें एके -47 राइफल, एसएलआर राइफल, 303 राइफल, मैगजीन के साथ 2 पिस्टल, 04 यूबीजीएल ग्रेनेड, भारी मात्रा में एके-47 के कारतूस और रेडियो सेट का एक बॉक्स समेत अन्य सामग्री शामिल है।
ये हथियार किस आतंकी संगठन के हैं, और इस इलाके में किस मकसद से छिपाये गये थे। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इस बात की जांच जारी है। सुरक्षाबलों द्वारा आस-पास के इलाकों में भी सर्च ऑपरेशन जारी है। विदेशी राजनयिकों का प्रतिनिधिमंडल अपने दूसरे दिवसीय दौरे पर गुरुवार को जम्मू पहुंचा है। ऐसे में सभी सुरक्षा एजेंसी सतर्क हैं।