BIG NEWS : जम्मू कश्मीर में आतंकवाद से जुड़े 46 मामलों में चल-अचल संपत्तियां जब्त, कार्रवाई जारी
टोनी पाधा
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद में संलिप्त 46 मामलों में चल-अचल संपत्तियां जब्त की हैं। इनमें वाहन, मकान, दुकानें, नकदी तथा अन्य दस्तावेज शामिल हैं। इस कार्रवाई के दायरे में अलगाववादी नेता तथा उनके सहयोगी भी आये हैं। बता दें कि बीते मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संपत्तियों को जब्त करने की अनुमति दी थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कानून का पालन करते हुए पुलिस ने चार पहिया वाहन, मोटरसाइकिल, नकदी, जमीन, मकान तथा दुकानों की जब्ती तथा उन्हें अटैच करने के आदेश दिये हैं, ताकि आतंकी घटनाओं पर काबू पाया जा सके। प्रवक्ता ने बताया कि 61 विभिन्न प्रकार के वाहन जब्त किए गये हैं। इनमें दुख्तरान-ए-मिल्लत की सोफी फहमीदा की निजी कार, 3.70 लाख नकदी, 50 हजार रुपये का चेक भी शामिल है। इसके अलावा साथ ही अचल संपत्तियों में पांच मकान भी जब्त किये गये हैं। जिसमें दुख्तरान-ए-मिल्लत प्रमुख आसिया अंद्राबी की सास महमूदा बेगम का मकान भी शामिल है। इसके अलावा जब्त की गई संपत्तियों में छह दुकानें और 1.6 कनाल जमीन भी शामिल है।
जब्त वाहनों में ट्रक और एंबुलेंस भी शामिल
61 वाहनों में 02 ट्रक व ट्रेलर, 01 टिप्पर, 04 ऑल्टो 800 कार, 02 हुंडई क्रेटा, 01 मारुति इको, 01 बलेनो, 04 सैंट्रो, 01 अस्टा, 02 वैगन आर, 01 बिंद्रा क्वांटा, 01 ऑटो, 02 मारुति स्विफ्ट, 18 मोटर साइकिल, 05 स्कूटी, 02 ऑटो लोड कैरियर, 03 ऑल्टो आई10, 01 मारुति 800, 01 लोड कैरियर (207), 02 टवेरा, 01 एंबुलेंस, 01 टाटा टियागो, 01 फोर्ड फिगो, 02 इको एंबुलेंस 01 डटसन शामिल है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कई कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने विभिन्न आतंकी संगठनों के दहशतगर्दों को मार गिराया था। लेकिन उसके बाद हैंडलर्स उनके वाहनों तथा अन्य संपत्तियों का अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल करते थे। इस पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्रवाई की गई है। पुलिस के मुताबिक इस कार्रवाई से आतंकवाद समर्थकों की गतिविधियों पर नियंत्रण लगेगा।
Similar Post You May Like
-
BIG NEWS : पाकिस्तान के पूर्व पीएम यूसुफ़ रज़ा गिल...
सिद्धार्थ सौरभनई दिल्ली : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को सीनेट चुनाव में अपने वित्...
-
BIG NEWS : भाजपा ने खेला बड़ा दांव, 'मेट्रो मैन' क...
नई दिल्ली : केरल में भाजपा ने बड़ा दांव खेलते हुए 'मेट्रो मैन' ई. श्रीधरन को मुख्यमंत्री पद के दावेद...
-
जून के बाद झारखंड में होंगे पंचायत चुनाव: आलमगीर आ...
रांची : झारखंड में अब जून के बाद ही पंचायत चुनाव और नगर निकाय चुनाव होंगे। इसकी जानकारी गुरुवार को र...