प्रधानमंत्री मोदी की नीति और भारत की बदलती तस्वीर
ब्रह्म ऋषि
इलाहाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे कई निर्णय लिए जिसने देश की छवि ही बदलकर रख दी। स्वच्छ भारत से लेकर स्वस्थ भारत तक और कश्मीर क्रांति से लेकर नागरिकता क्रांति तक मोदी सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए। आपको बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिक्सर जो उन्होंने पिछले 6 सालों में लिए। शुरुआत मोदी सरकार 2 के फैसलों से करते हैं। ऐसे विवादित फैसले जो दशकों तक अटके हुए थे, जिन्हें जानबूझकर लटकाया गया था। जिन विवादित मुद्दों को पिछली सरकारों ने छूने तक की हिम्मत नहीं दिखाई, उन्हें मोदी सरकार ने एक झटके में जड़ से खत्म कर दिया।
अयोध्या विवाद का अंत
देश के सबसे बड़े कानूनी विवाद, अयोध्या विवाद का हल भी मोदी सरकार 2.0 के पहले छह महीने में ही हो गया। सालों से कोर्ट की कार्रवाई में उलझे भगवान राम को सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिला और 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले ने अयोध्या में रामजन्मभूमि को ही राम का जन्म का स्थान माना। कोर्ट के आदेश के बाद मोदी सरकार ने राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन कर दिया। तीर्थ क्षेत्र के गठन के साथ ही अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू हो चुका है।
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया
जम्मू कश्मीर 70 साल तक आर्टिकल 370 की जंजीरों में जकड़ा रहा। पिछले साल 5 अगस्त को मोदी सरकार ने कश्मीर को अनुच्छेद 370 से मुक्ति दे दी। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर में देश के वो सभी कानून लागू हो गए, जिन्हें 70 साल तक लागू नहीं किया जा सका था। साथ ही जम्मू-कश्मीर का अलग झंडा हटाकर अब वहां के सरकारी दफ्तरों में तिरंगा लहराने लगा। अनुच्छेद 370 की बेड़ी टूटने के साथ ही जम्मू-कश्मीर के लोगों को अब केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं का भी फायदा मिलने लगा, जिनसे कई सालों तक कश्मीर के लोगों को वंचित रखा गया।
मोदी सरकार की नागरिकता क्रांति
मोदी सरकार 2.0 के पहले सात महीने में ही मोदी सरकार ने फिर से बड़ा फैसला लेकर सबको चौंका दिया। ये फैसला था नागरिकता क्रांति का। पिछले साल 11 दिसंबर को संसद में नागरिकता संशोधन बिल पेश किया, जो अब कानून बन चुका है। नागरिकता संशोधन कानून के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता का अधिकार मिल गया। यानी इन देशों के हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई जो सालों से शरणार्थी की जिंदगी जीने को मजबूर थे। उन्हें भारत की नागरिकता प्राप्त करने का अधिकार मिल गया। पड़ोसी देशों से जान बचाकर भागे लोग जो सालों तक भारत में शरणार्थी बने रहे अब वो भारत के नागरिक कहलाने लगे हैं।
तीन तलाक का खेल खत्म
मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की काली प्रथा से आजादी दिलाई। 6 साल के कार्यकाल में मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है तीन तलाक को खत्म करना। तीन तलाक कानून के तहत कोई भी मुस्लिम शख्स मौखिक, लिखित या किसी अन्य माध्यम से अपनी पत्नी को एक बार में तीन बार तलाक देता है तो वह अपराध माना जाएगा। ऐसी मुस्लिम महिलाएं जो तीन तलाक के डर के साए में जीने को मजबूर थीं अब आत्मसम्मान के साथ अपनी जिंदगी जी रही हैं।
आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस
मोदी सरकार में देश का चरित्र ही बदल गया। आतंकवाद के मुद्दे पर देश अब सहने की बजाए उसका मुंहतोड़ जवाब देना सीख गया। 2016 में पाकिस्तान में आतंकी अड्डे पर सर्जिकल स्ट्राइक इसका पहला उदाहरण था। इसके बाद 2019 में बालाकोट में एयर स्ट्राइक करके एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का संदेश आतंकियों और उनको पालने वाले देश को दिया। पिछले साल अक्टूबर में PoK में लॉन्च पैड ध्वस्त करना भी जीरो टॉलरेंस का सबूत है। पिछले कुछ समय में जम्मू कश्मीर में आतंकवाद में आई कमी नए हिंदुस्तान की संकल्प शक्ति का प्रमाण है।
देश में स्वच्छता की अलख जगाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है देश को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले ही कार्यकाल में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की। पीएम ने देश, शहर, गांव को स्वच्छ करने के लिए बहुत बड़े स्तर पर मिशन चलाया। गांव में शौचालय बनवाए गए, शहरों को स्वच्छता की कसौटी पर परखा जाने लगा। अब हर शहर, गांव के लोग स्वच्छता की आदत अपना रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चुनौतियां खत्म नहीं हुई हैं। देश की बढ़ती ताकत को ध्यान में रखते हुए विदेशी ताकतें भी साजिश करने में लगी हैं। किसान आंदोलन के बहाने देश को बदनाम करने की साजिश चल रही है। इस करतूत में कुछ विदेशी लोग तो कुछ घर के लोग भी आग लगाने में लगे हैं।
भारत की कुंडली और किसान आंदोलन !
सारा देश किसान आंदोलन तथा गणतंत्र दिवस और तिरंगे के अपमान से दुःखी और क्षुब्ध है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर यह आंदोलन कब समाप्त होगा विशेषकर तब जब टिकैत ने अक्टूबर-नवम्बर 2021 तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया है ! आइए ज्योतिष के दर्पण में परिस्थिति को देखने का यत्न करते हैं--
1.भारत की कुंडली वृष लग्न और कर्क राशि की है।
2.वर्तमान में चन्द्रमा में शनि में मंगल अथवा समय मध्यरात्रि से एकाध मिनट बाद का लें तो चन्द्रमा की महादशा में शनि के अंतर में राहु का प्रत्यंतर शुरू हो चुका है।
3.वर्षलग्न मूल कुंडली के अष्टमेश का है हालांकि लग्नेश बृहस्पति लग्न में ही स्थित है।
4. मुंथा और मुंथेश की स्थिति बहुत सुखद नहीं अपितु आपदाकारिणी है। ये क्रमशः सप्तम एवं अष्टम भाव में हैं।
5.गोचर में शनि,बृहस्पति,सूर्य और शुक्र भारतवर्ष की कुंडली के भाग्य स्थान में मकर राशि में गमन कर रहे हैं किन्तु आनेवाले समय में वक्री बुध के आ जाने से और राहू के साथ प्लूटो को भी पकड़ लें तो कुल छह-सात ग्रह मकर राशि पर से गोचर करेंगे।
6.यहाँ उल्लेखनीय है कि भारत की कुंडली में तृतीय भावस्थ सूर्य,चन्द्र, बुध, शुक्र और शनि से उपरोक्त ग्रह सप्तम स्थान पर होंगे।
7.राहु और केतु मूल कुंडली में अपनी-अपनी राशियों अर्थात क्रमशः वृषभ और वृश्चिक पर से ही अभी गोचर कर रहे हैं।
8.नक्षत्रों की स्थिति अवश्य भिन्न है और राहू का रोहिणी में गोचर द्रष्टव्य है।
9.अष्टकवर्ग में नवम भाव बलवान नहीं है परन्तु दशम भाव और विशेषकर लग्न बहुत बलवान है।
10.जैमिनी दशा में अभी कुम्भ में मीन तदन्तर 12 मार्च से मेष की अंतर्दशा चलेगी।
11.योगिनी दशा में मई-जून तक धन्या तदन्तर भद्रिका जिसमें लग्न वृश्चिक होने से भारत की कुंडली का लग्न सप्तम अर्थात विपक्ष के घर में तथा लग्नेश अष्टमगत हो जाता है !
इन सबका परिणाम यह होगा कि--
1. देश में एक के बाद एक षड्यंत्र रचे जाएंगे तथा अष्टमेश बृहस्पति भले ही भाग्य स्थान पर नीचस्थ होकर गोचर कर रहे हैं परन्तु अपने अष्टमेश होने का फल दिखाते हुए खोद-खोद कर सारे छिपे हुए भुजंगों को बाहर निकालेंगे जिससे आंदोलन-उपद्रव के पीछे के असली चेहरे छिपे न रह पाएंगे।
2. राहू और बृहस्पति में यह घात-प्रतिघात अभी चलेगा अर्थात कुचक्री और देशद्रोही सरकार की नाक में दम करके रखेंगे।
3. भारत को युद्ध अथवा युद्ध जैसे हालात का सामना अवश्य करना होगा।
4. अंदर और बाहर के उपद्रवों को अलग-अलग देखना भूल होगी।
5. यद्यपि बृहस्पति का नीचत्व अभी बना रहेगा किन्तु सूर्य से अस्त होने से बाहर निकलते ही साथ में शनि होने से नीचभंग का प्रभाव 12 फरवरी से धीरे-धीरे बढ़ेगा।
6. यहाँ यह उल्लेखनीय और ध्यान देने योग्य है कि भारत के वृष लग्न और कर्क राशि के लिए बृहस्पति कोई शुभ ग्रह नहीं है,हाँ नैसर्गिक रूप से शुभ अवश्य है किन्तु छठे घर में बैठकर अन्यथा शुभ फल दे रहा है।
7. इसलिए इसका कुम्भ में 4 अप्रैल से गोचर सरकार और समाज के लिए अच्छा रहेगा।
8. किसान आंदोलन 12 फरवरी के बाद धीरे-धीरे दुर्बल होता जाएगा। बुझने के पहले दीपक फड़फड़ाने की कोशिश अवश्य करेगा पर सफल न हो सकेगा और मार्च के बाद तथा अंततः अधिकतम मई 2021 तक ऐसे नये-नये नामधारी आंदोलनों का समय समाप्त हो जाएगा।
9. कई नये कानून और बिल देश की दिशा बदल देंगे।
10. मोदी जी की चल रही साढ़ेसाती का वर्तमान भाग उन्हें सफलता देता रहेगा।
11. पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक कई राज्यों में सत्ता परिवर्तन होगा चाहे कारण जो भी हो।
12. आर्थिक रूप से भारत 2021 के मध्य से उन्नति के मार्ग पर होगा किन्तु आंतरिक कलह-कष्ट राहू देता रहेगा 2023 तक।
13. जल,बाढ़,तूफान,दुर्घटना आदि विशेषकर मिट्टी,खदान,हिमखंड आदि के धँसने तथा प्लावन की घटनाएँ दुःख देंगी।
14. मोदी जी को मातृकष्ट के योग बन रहे हैं।
15. 2022 (आसपास)स्वयं के लिए भी अच्छा नहीं है,शत्रु से हानि की संभावना बनेगी सो यात्रा,सभा,खानपान आदि में विशेष सावधानी अपेक्षित है।
16. दिल्ली प्रदेश तथा संघीय व्यवस्था के अधिकारों की समीक्षा दिख रही है।
17. अंत में फिर से दुहरा दूँ कि अप्रैल प्रथम सप्ताह तक विशेष रूप से तथा मई-जून तृतीय सप्ताह तक सामान्यतया व्यापक जनहिंसा,भारी षड्यंत्र, उपद्रव, रक्तपात, दंगा, जनजीवन के अस्त-व्यस्त होने के प्रबल योग हैं अतः सावधान रहना है !लेकिन भारत निश्चय ही उबरेगा भी, दोषियों को दण्डित भी करेगा और शत्रुओं को बुरी तरह परास्त भी करेगा ! भगवान सबको सद्बुद्धि दें और जगत का कल्याण करें !
वन्दे मातरम !
वसुधैव कुटुम्बकम् !
Similar Post You May Like
-
BIG NEWS : जम्मू कश्मीर में आतंकियों को हथियार मुह...
टोनी पाधा श्रीनगर :उत्तर प्रदेश से कश्मीर में आतंकियों तक हथियारों की तस्करी का एक नया मामला सामने आ...
-
BIG NEWS : पाकिस्तान में हिंदू परिवार के पांच लोगो...
टोनी पाधाश्रीनगर : पाकिस्तान में एक बार फिर से हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा का एक मामला सामने आया है।...
-
BIG NEWS : POK के सियासी दलों ने किया बड़ा ऐलान, क...
सिद्धार्थ सौरभनई दिल्ली : पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (POK) के नागरिकों ने पाकिस्तान के पीएम इमरान...