BIG NEWS : अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर आईईडी हमला, सर्च ऑपरेशन जारी
टोनी पाधा
श्रीनगर : अनंतनाग में आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर आईईडी हमला किया है। खबरों के मुताबिक आतंकियों ने मंगलवार को अनंतनाग जिले के बिजबहेड़ा के पजालपोरा इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक बंकर वाहन को निशाना बनाया है। लेकिन जानकारी के मुताबिक आईईडी सुरक्षाबलों की टुकड़ी से थोड़ी दूरी पर फटा। आईईडी को एक वाहन के अंदर प्लांट किया गया था। इस आतंकी हमले में 4 सुरक्षाकर्मी मामूली रूप से घायल हुये हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है। पुलिस ने बताया कि हमले के बाद आतंकी मौके से फरार हो गये हैं। जानकारी के मुताबिक हमले के तुरंत बाद सुरक्षाकर्मी हवा में फायरिंग भी किये थे। वहीं सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने आतंकियों की तलाश में आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
बता दें कि इससे पहले सुरक्षाबलों ने पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर जम्मू में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया था। जानकारी के मुताबिक आतंकी पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर बड़े हमले की फिराक में थे। जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने बताया था कि सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि आतंकी समूह पुलवामा हमले की बरसी पर हमले की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था। मुकेश सिंह ने बताया कि 13 फरवरी की रात पुलिस की टीम ने सोहेल नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिसके कब्जे से करीब 7 किलोग्राम आईईडी बरामद की गई थी।
Similar Post You May Like
-
BIG NEWS : पाकिस्तान के पूर्व पीएम यूसुफ़ रज़ा गिल...
सिद्धार्थ सौरभनई दिल्ली : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को सीनेट चुनाव में अपने वित्...
-
BIG NEWS : भाजपा ने खेला बड़ा दांव, 'मेट्रो मैन' क...
नई दिल्ली : केरल में भाजपा ने बड़ा दांव खेलते हुए 'मेट्रो मैन' ई. श्रीधरन को मुख्यमंत्री पद के दावेद...
-
जून के बाद झारखंड में होंगे पंचायत चुनाव: आलमगीर आ...
रांची : झारखंड में अब जून के बाद ही पंचायत चुनाव और नगर निकाय चुनाव होंगे। इसकी जानकारी गुरुवार को र...