BIG NEWS : जम्मू-कश्मीर का दौरा कर सकते हैं विदेशी प्रतिनिधिमंडल, जमीनी हालात का लेंगे जायजा
टोनी पाधा
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 निरस्त होने के करीब डेढ़ साल बाद एक बार फिर विदेशी राजनयिकों का प्रतिनिधमंडल जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा। सूत्रों के अनुसार विदेशी राजनयिकों का प्रतिनिधिमंडल 18 फरवरी को कश्मीर घाटी और 19 फरवरी को जम्मू का दौरा कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक इस बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में खाड़ी और यूरोपीय देशों के राजनयिक शामिल होंगे। वहीं इस दौरे में विदेशी राजनियक हाल ही में निर्वाचित हुए डिस्ट्रिक्ट डिवेलपमेंट काउंसिल (डीडीसी) के कुछ प्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर सकते हैं।
इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल सुरक्षा एजेंसियां के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करके राज्य में सुरक्षा हालात की जानकारी भी प्राप्त करेंगे। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी बीते 1 साल में आतंकियों के खिलाफ जारी कार्रवाई और आतंकियों के खात्मे के बारे में भी राजनयिकों को बता सकते हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक राजनयिकों का प्रतिनिधिमंडल कश्मीर में 18 फरवरी और जम्मू में 19 फरवरी को दौरा करेंगे। जम्मू दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्य उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मुलाकात करेंगे।
अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद यह तीसरा विदेशी प्रतिनिधिमंडल
बता दें कि 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद से जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाने वाला यह तीसरा प्रतिनिधिमंडल होगा। इससे पहले अक्टूबर 2019 में यूरोपियन संसद के 27 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल कश्मीर गया था, 2020 की शुरुआत में भी 25 सदस्यों का विदेशी प्रतिनिधिमंडल राज्य के दौरे पर गया था।
Similar Post You May Like
-
BIG NEWS : जम्मू कश्मीर में आतंकियों को हथियार मुह...
टोनी पाधा श्रीनगर :उत्तर प्रदेश से कश्मीर में आतंकियों तक हथियारों की तस्करी का एक नया मामला सामने आ...
-
BIG NEWS : पाकिस्तान में हिंदू परिवार के पांच लोगो...
टोनी पाधाश्रीनगर : पाकिस्तान में एक बार फिर से हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा का एक मामला सामने आया है।...
-
BIG NEWS : POK के सियासी दलों ने किया बड़ा ऐलान, क...
सिद्धार्थ सौरभनई दिल्ली : पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (POK) के नागरिकों ने पाकिस्तान के पीएम इमरान...