BIG NEWS : लालू से मिलने फिर रिम्स पहुंची राबड़ी और मीसा, दिल्ली या मुंबई शिफ्ट हो सकते हैं RJD सुप्रीमो
◆डॉक्टरों की टीम लेगी अंतिम फैसला, जांच रिपोर्ट आने का इंतजार
मानिक बोस
रांची : शुक्रवार रात करीब 6 घंटे की मुलाकात के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बेटी मीसा भारती के साथ आज शनिवार को फिर रिम्स पहुंची। दोनों मां-बेटी बीमार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात कर रही हैं। शुक्रवार रात मुलाकात के दौरान राबड़ी काफी भावुक हो गई थीं। हालांकि लालू यादव ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे जल्द ठीक हो जाएंगे।आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए मुंबई या दिल्ली के एम्स में भेजा जा सकता है। इसका फैसला गठित जांच टीम करेगी। डॉक्टरों की टीम जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू फिलहाल रांची के RIMS में भर्ती हैं। जेल प्रबंधन के निर्देश पर RIMS डायरेक्टर की तरफ से 8 सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया गया है। यही टीम लालू की स्थिति के आधार पर उन्हें बाहर भेजने पर निर्णय लेगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव का इलाज कहां कराना है, इस पर अंतिम फैसला डॉक्टर ही लेंगे।
गौरतलब है कि शुक्रवार को लालू यादव की अलग-अलग जांच कराई गई थी। इसमें निमोनिया के अलावा सारी रिपोर्ट सामान्य आईं। इसमें इको, एक्स-रे, न्यूमोनिक, कोविड, ब्लड, USG KUBP और HRCT शामिल है। HRCT और KUBP के नतीजे का इंतजार हो रहा है। इससे फेफड़े में संक्रमण का पता लगेगा। आशंका जताई जा रही है कि उनके फेफड़े में पानी भर गया है।
आपको बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत गुरुवार को अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें निमोनिया के साथ सांस लेने में परेशानी हो रही है। इसकी सूचना मिलते ही पूरा परिवार रिम्स रांची के रिम्स पहुंच गया। शुक्रवार शाम को पत्नी राबड़ी देवी और दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी ने करीब 6 घंटे तक लालू के साथ बिताए। बड़ी बेटी मीसा भारती शुक्रवार सुबह से ही लालू यादव के साथ हैं। तेजस्वी ने कहा कि जब तक पिता की पूरी जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती है, तब तक रांची में ही रहूंगा।
बता दें कि गुरुवार शाम से लालू यादव को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। उनके चेहरे पर सूजन भी है। शुक्रवार रात मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि पिता की तबीयत ठीक नहीं है, चेहरे पर सूजन है और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। हमलोग चाहते हैं कि उनको बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाया जाए।
लालू प्रसाद के लंग्स में पानी जमा होने की जानकारी देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी स्थिति चिंताजनक है। क्रिएटनीन भी बढ़ा हुआ है। तेजस्वी यादव अभी रांची में ही रूकेंगे। सूत्रों के हवाले से खबर है कि तेजस्वी यादव आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात कर पिता के स्वास्थ्य के बारे में बताएंगे।
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव का करीब ढाई साल से RIMS में इलाज चल रहा है। 29 अगस्त 2018 को उन्हें कार्डियोलॉजी बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया था। कार्डियोलॉजी विभाग में कुत्तों की आवाज से परेशानी के बाद 5 सितंबर 2019 को रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया था। 5 अगस्त 2020 को लालू को कोविड संक्रमण के डर से रिम्स के RIMS डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद दिसंबर में बंगले से पेइंग वार्ड में शिफ्ट किया गया था।
Similar Post You May Like
-
साहिर, जो हर इक पल का शाइर है
दिनेश श्रीनेतनई दिल्ली : कल नई कोंपलें फूटेंगी, कल नए फूल मुस्काएँगेऔर नई घास के नए फर्श पर नए पाँव ...
-
ऋषि जुकरबर्ग का आभासी लोक !
ध्रुव गुप्त (आईपीएस)पटना :द्वापर युग के अंतिम चरण में एक प्रतापी ऋषि थे। वे समाधि की अवस्था में दुनि...
-
दो सालों में मारे गए 313 शेर...
कबीर संजय नई दिल्ली :फर्जी शेर की खबरों के बीच असली शेर की खबरें दब गईं। हर तरफ वही छप्पन इंची (दाढ़...