BIG NEWS : जम्मू-कश्मीर में 11 महीने बाद पहली फरवरी से खुलेंगे स्कूल
टोनी पाधा
श्रीनगर : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 11 महीने बाद फरवरी महीने से चरणबद्ध तरीके से स्कू ल खोले जाएंगे। कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल मार्च महीने में स्कूल बंद कर दिए गए थे। पहले चरण में एक फरवरी से जम्मू संभाग के समर जोन के स्कूलों में कक्षा नौ से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू होंगी। दूसरे चरण में आठ फरवरी से कक्षा एक से आठ तक की कक्षाएं चलेंगी। यह आदेश सरकारी तथा निजी दोनों शिक्षण संस्थानों पर लागू होंगे। स्कूलों को खोलने में कोरोना निर्देशावली का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि एक फरवरी से स्कूलों में अध्ययन-अध्यापन सुचारु हो जाएगा। प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ाई भले ही आठ फरवरी से होगी, लेकिन शिक्षकों को एक फरवरी से ही नियमित रूप से आना होगा। कश्मीर और जम्मू संभाग के विंटर जोन के स्कूल निर्धारित किए गए समय पर ही खुलेंगे। स्कूलों के खुलने के साथ विद्यार्थियों और शिक्षकों को पूर्ण तरीके से कोविड-19 के निर्देशों का पालन करना होगा।
निर्देशों में विद्यार्थियों को एक-दूसरे से 2 मीटर की दूरी पर बिठाना होगा। यदि कक्षाओं में एक साथ बच्चों को बैठाने में मुश्किल हो तो ऐसे में रोटेशन और शिफ्ट में कक्षाएं होंगी। शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। हाथ धोने की जगह पर विद्यार्थियों के लिए साबुन उपलब्ध करना अनिवार्य होगा। यदि हाथ धोने का इंतजाम न हो तो सैनिटाइजर का उपयोग करें। इसके अलावा आस-पास सफाई बनाए रखना, स्कूल आते और जाते समय सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखा जाना अनिवार्य है।
शिक्षा विभाग के प्रशासनिक सचिव बीके सिंह की ओर से जारी आदेश में स्कूलों को निर्देश दिए गए है कि वह नियमित रुप से विद्यार्थियों के लिए कोरोना संबंधित वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करवाए। बीमार विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए अलग से कमरा होना चाहिए। निदेशालय स्कूल शिक्षा विभाग जम्मू द्वारा 24 घंटे काउंसलिंग सुविधा दी जाएगी। स्कूलों में किसी भी बाहर के व्यक्ति को अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Similar Post You May Like
-
साहिर, जो हर इक पल का शाइर है
दिनेश श्रीनेतनई दिल्ली : कल नई कोंपलें फूटेंगी, कल नए फूल मुस्काएँगेऔर नई घास के नए फर्श पर नए पाँव ...
-
ऋषि जुकरबर्ग का आभासी लोक !
ध्रुव गुप्त (आईपीएस)पटना :द्वापर युग के अंतिम चरण में एक प्रतापी ऋषि थे। वे समाधि की अवस्था में दुनि...
-
दो सालों में मारे गए 313 शेर...
कबीर संजय नई दिल्ली :फर्जी शेर की खबरों के बीच असली शेर की खबरें दब गईं। हर तरफ वही छप्पन इंची (दाढ़...