पीएम मोदी का बंगाल दौरा : पराक्रम दिवस के मौके पर बंगाल में नेताजी भवन जाएंगे प्रधानमंत्री; असम में 1.06 लाख लोगों को बांटेंगे जमीन का पट्टा
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंति के समारोह में हिस्सा लेंगे। सरकार ने उनके जयंती (23 जनवरी) को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री कोलकाता के एल्गिन रोड स्थित नेताजी भवन भी जाएंगे। इस दौरान वे एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे। वहीं, PM असम के 1.06 लाख लोगों को जमीन का पट्टा भी बांटेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का बंगाल दौरा अहम माना जा रहा है। उनका बंगाल दौरा ऐसे वक्त पर हो रहा है, जब वहां पर अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बार भाजपा बंगाल में सत्ता पाने की हरसंभव कोशिश कर रही है। पार्टी ने 200 से ज्यादा जीतने का लक्ष्य भी रखा है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कई मंत्री-विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा का थामन थाम रहे हैं।
चुनावों से पहले बंगाल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को लेकर राजनीति तेज हो गई है। TMC नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में नेताजी की जयंती को 'देशनायक दिवस' के रूप में मनाने का ऐलान किया था। वहीं कांग्रेस ने कहा था कि सत्ता में आने पर वह नेताजी की सबसे ऊंची प्रतिमा बनवाएगी। दूसरी तरफ पीएम मोदी आज असम के दौरे पर भी जाएंगे।प्रधानमंत्री मोदी असम के शिवसागर जिले के जेरेंगा पथार में स्थानीय लोगों को जमीन के पट्टे बांटेंगे।
Similar Post You May Like
-
साहिर, जो हर इक पल का शाइर है
दिनेश श्रीनेतनई दिल्ली : कल नई कोंपलें फूटेंगी, कल नए फूल मुस्काएँगेऔर नई घास के नए फर्श पर नए पाँव ...
-
ऋषि जुकरबर्ग का आभासी लोक !
ध्रुव गुप्त (आईपीएस)पटना :द्वापर युग के अंतिम चरण में एक प्रतापी ऋषि थे। वे समाधि की अवस्था में दुनि...
-
दो सालों में मारे गए 313 शेर...
कबीर संजय नई दिल्ली :फर्जी शेर की खबरों के बीच असली शेर की खबरें दब गईं। हर तरफ वही छप्पन इंची (दाढ़...