BIG NEWS : कोवीशील्ड का प्रोडक्शन पूरी तरह सेफ, सीरम की इमारत में दोबारा आग लगी, 5 मजदूरों के जले हुए शव मिले
सिद्धार्थ सौरभ
पुणे : पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मंजरी प्लांट में शाम करीब सवा सात बजे दोबारा आग लग गई है। आग अब इमारत के दूसरे हिस्से में लगी है। इसी इमारत में गुरुवार दोपहर 3 बजे भी आग लगी थी। आग बुझाने के बाद जब सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो 5 लोगों की लाश जली हुई हालत में मिली थी। ये सभी ठेका मजदूर थे और बिजली का काम करने आए थे।
मृतकों में राम शंकर, बिपिन सरोज (दोनों उत्तर प्रदेश), सुशील पांडेय (बिहार), महेंद्र इंगले और प्रतीक पश्ते (दोनों पुणे) शामिल हैं। पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने बताया कि ये लाशें इमारत की ऊपरी मंजिल पर मिली हैं। उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह अभी साफ नहीं है। जिस इमारत में आग लगी, वहां वेल्डिंग का काम चल रहा था और हादसे की वजह यह भी हो सकती है।
कोवीशील्ड का प्रोडक्शन पूरी तरह सेफ- पूनावाला
SII के CEO अदार पूनावाला ने गहरा दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से कुछ लोगों की जान इस हादसे में गई है। इसका हमें गहरा दुख है। उन्होंने कहा कि मैं सरकार और लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि कोवीशील्ड के प्रोडक्शन को इस हादसे से कोई नुकसान नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए हमने कई प्रोडक्शन बिल्डिंग तैयार कर रखी हैं।
पुणे के पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने बताया कि SII के मंजरी प्लांट में आग लगी। वहां फिलहाल प्रोडक्शन नहीं हो रहा था, लेकिन इसके लिए पूरी तैयारियां थीं। वैक्सीन प्लांट और स्टोरेज पूरी तरह सुरक्षित है। कोवीशील्ड को कैम्पस के अलग हिस्से में बनाया और स्टोर किया जाता है। हाल ही में यहां से वैक्सीन की खेप देशभर में पहुंचाने का सिलसिला शुरू हुआ है।
Similar Post You May Like
-
BIG NEWS : जम्मू कश्मीर में रोहिंग्याओं के खिलाफ अ...
टोनी पाधाश्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में रोहिंग्याओं के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शनिवार को शुरू हो गया ह...
-
जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल के अर्श से फ...
अजय श्रीवास्तव नई दिल्ली :एक 18 साल का लड़का 1967 में खाली हाथ दिल्ली ये सोचकर आता है कि उसके सपनों क...
-
BIG NEWS : जम्मू कश्मीर में आतंकियों को हथियार मुह...
टोनी पाधा श्रीनगर :उत्तर प्रदेश से कश्मीर में आतंकियों तक हथियारों की तस्करी का एक नया मामला सामने आ...