BIG NEWS : पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में फिर की गोलाबारी, एक जवान शहीद
टोनी पाधा
श्रीनगर : भारत द्वारा लगातार सीजफायर समझौते का पालन करने के आग्रह के बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर गुरुवार को पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन किया। जिसमें सेना एक जवान शहीद हुआ है। सेना के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि पाकिस्तान ने कृष्णा घाटी सेक्टर में सिविलियन आबादी और सेना की चौकियों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की और मोर्टार से गोले दागे। जिसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। हालांकि इस गोलाबारी में 10 राष्ट्रीय राइफल का जवान हवलदार निर्मल सिंह घायल हो गये। जिन्हें सुरक्षाबलों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं भारतीय सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई जारी है।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में पाकिस्तान ने अखनूर सेक्टर में गोलाबारी की थी। जिसमें सेना के 4 जवान घायल हुये थे, जिनका इलाज जारी है। बीते साल करीब 3500 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी के कारण बॉर्डर क्षेत्रों में दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हुये हैं। भारत लगातार पाकिस्तान से आग्रह करता है कि वह सीजफायर समझौते का पालन करें। लेकिन पाकिस्तान बिना उकसावे के लगातार गोलाबारी कर रहा है। भारतीय सेना ने भी कई बार जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है, लेकिन पाकिस्तान कभी भी अपने मारे गये सैनिकों की सही संख्या नहीं बताता है। पाकिस्तान द्वारा लगातार सीजफायर की आड़ में आतंकी घुसपैठ की कोशिश जारी है।
Similar Post You May Like
-
साहिर, जो हर इक पल का शाइर है
दिनेश श्रीनेतनई दिल्ली : कल नई कोंपलें फूटेंगी, कल नए फूल मुस्काएँगेऔर नई घास के नए फर्श पर नए पाँव ...
-
ऋषि जुकरबर्ग का आभासी लोक !
ध्रुव गुप्त (आईपीएस)पटना :द्वापर युग के अंतिम चरण में एक प्रतापी ऋषि थे। वे समाधि की अवस्था में दुनि...
-
दो सालों में मारे गए 313 शेर...
कबीर संजय नई दिल्ली :फर्जी शेर की खबरों के बीच असली शेर की खबरें दब गईं। हर तरफ वही छप्पन इंची (दाढ़...