BIG NEWS : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की टीम में एक और कश्मीरी महिला को मिली जगह, श्रीनगर निवासी समीरा को मिला अहम पद
टोनी पाधा
श्रीनगर : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले जो बाइडेन की टीम में एक और जम्मू-कश्मीर मूल की महिला को अहम जगह मिली है। जम्मू-कश्मीर की समीरा फाज़ली को जो बाइडेन की राष्ट्रीय आर्थिक परिषद की उप निदेशक के रूप में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। अमेरिका की कमान संभालने वाले जो बाइडन ने अपने प्रशासन में कश्मीरी मूल की दो महिलाओं को जगह देकर जम्मू-कश्मीर में उत्साह बढ़ाया है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में ही जन्म लेने वाली आयशा शाह को व्हाइट हाउस की डिजिटल रणनीति टीम में एक प्रमुख अधिकारी के रूप में शामिल किया गया था। बता दें कि समीरा ने येल लॉ स्कूल से कानून की डिग्री भी हासिल की है। समीरा फाजली इससे पहले फेडरल बैंक ऑफ अटलांटा में 'डायरेक्टर ऑफ एंगेजमेंट फॉर कम्यूनिटी एंड इकोनॉमिक डेवलपमेंट' भी रह चुकी हैं। इससे पहले वो वाइट हाउस की नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल में भी महत्वपूर्ण पद पर काम कर चुकी हैं।
बता दें कि समीरा का परिवार 1970 में अमेरिका जाकर बस गया था। डॉ. समीरा फाजली के पिता डॉ मोहम्मद युसूफ फाजली और मां डॉ रफीका फाजली दोनों ही 1970 के दौरान अमेरिका जाकर बस गये थे। समीरा फाजली का जन्म अमरीका में ही हुआ है। समीरा फाजली का पैतृक घर और ननिहाल दोनों ही श्रीनगर के डाऊन-टाऊन में जामिया मस्जिद के साथ सटे गौजवारा मोहल्ले में है। समीरा के पति भी डाक्टर हैं और उनके तीन बच्चे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि समीरा फाजली पहली बार व्हाइट हाउस के साथ नहीं जुड़ रही हैं। यह उनकी दूसरी पारी है। इससे पहले वह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ भी काम कर चुकी हैं।
इससे पहले आयशा शाह भी हुई शामिल
इससे पहले भी एक कश्मीरी महिला जो बाइडेन की टीम का हिस्सा बन चुकी हैं। जम्मू-कश्मीर में जन्म लेने वाली आयशा शाह को जो बाइडेन ने अपनी टीम में व्हाइट हाउस की डिजिटल रणनीति टीम में एक प्रमुख अधिकारी के तौर पर शामिल किया है।
Similar Post You May Like
-
साहिर, जो हर इक पल का शाइर है
दिनेश श्रीनेतनई दिल्ली : कल नई कोंपलें फूटेंगी, कल नए फूल मुस्काएँगेऔर नई घास के नए फर्श पर नए पाँव ...
-
ऋषि जुकरबर्ग का आभासी लोक !
ध्रुव गुप्त (आईपीएस)पटना :द्वापर युग के अंतिम चरण में एक प्रतापी ऋषि थे। वे समाधि की अवस्था में दुनि...
-
दो सालों में मारे गए 313 शेर...
कबीर संजय नई दिल्ली :फर्जी शेर की खबरों के बीच असली शेर की खबरें दब गईं। हर तरफ वही छप्पन इंची (दाढ़...