BIG NEWS : अमेरिका को मिला 46वां राष्ट्रपति, जो बाइडेन और कमला हैरिस ने ली शपथ
नई दिल्ली : अमेरिका के लोकतंत्र के लिए आज बड़ा दिन है. बीते दिनों तमाम चुनौतियों और संघर्षों से गुजरने के बाद आखिरकार अमेरिका को उसका 46वां राष्ट्रपति मिल गया. बुधवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन ने भारतीय समयानुसार रात 10:18 बजे राष्ट्रपति पद की शपथ ली. उनके साथ कमला हैरिस (Kamala Harris) ने उप-राष्ट्रपति पद के लिए शपथ ग्रहण की. बेहद कड़ी सुरक्षा और कोरोना के चलते खास तैयारियों के बीच राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण कार्यक्रम अमेरिकी संसद कैपिटल (Capitol) के सामने आयोजित किया गया था.
गौरतलब है कि बीते 3 नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को मात दी थी. अमेरिकी चुनाव 2020 में जो बाइडेन को 8,12,83,485 वोट हासिल हुए थे जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 7,42,23,744 वोट मिले थे. चुनाव से लेकर शपथ ग्रहण तक का सफर बाइडेन के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा क्योंकि ट्रंप ने धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव परिणामों को खारिज कर दिया था. उन्होंने कई जगहों से कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन उनके हाथ सिर्फ निराशा लगी.
माइक पोम्पियो समेत 28 अमेरिकी अधिकारियों पर चीन ने लगाया बैन
जो बाइडेन के शपथ लेने के तुरंत बाद ही चीन ने बड़ा कदम उठाया है. चीन ने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति काल में अहम पदों पर रहे 28 अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसमें सबसे अहम नाम है माइक पोम्पियो का. इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे रॉबर्ट सी. ओ ब्रायन पर भी प्रतिबंध लगा दिया. चीन ने चीन-अमेरिका संबंधों को खराब करने और चीन के अंदरुनी मामलों में दखल देने का आरोप लगाते हुए इनपर प्रतिबंधों की घोषणा की है.
चीन के विदेश मंत्रालय ने की घोषणा
राष्ट्र की संप्रभुता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए पोम्पियो व अन्य 27 अधिकारियों पर बैन की घोषणा की है. जिसके बाद ये सभी 28 लोग अब चीन की सीमा में किसी भी तरह की यात्रा नहीं कर सकेंगे. चीन ने जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह के समय ही इसकी घोषणा की. चीन ने कहा कि ये सभी लोग चीन-अमेरिका के रिश्तों को खराब करने के जिम्मेदार थे.
Similar Post You May Like
-
साहिर, जो हर इक पल का शाइर है
दिनेश श्रीनेतनई दिल्ली : कल नई कोंपलें फूटेंगी, कल नए फूल मुस्काएँगेऔर नई घास के नए फर्श पर नए पाँव ...
-
ऋषि जुकरबर्ग का आभासी लोक !
ध्रुव गुप्त (आईपीएस)पटना :द्वापर युग के अंतिम चरण में एक प्रतापी ऋषि थे। वे समाधि की अवस्था में दुनि...
-
दो सालों में मारे गए 313 शेर...
कबीर संजय नई दिल्ली :फर्जी शेर की खबरों के बीच असली शेर की खबरें दब गईं। हर तरफ वही छप्पन इंची (दाढ़...