BIG NEWS : अनंतनाग में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद
टोनी पाधा
श्रीनगर : अनंतनाग में गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षाबलों ने एक और कामयाबी हासिल की है। सुरक्षाबलों ने मंगलवार की शाम को जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। खबरों के मुताबिक सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि अनंतनाग में कुछ आतंकी छिपे हुये हैं। जिसके बाद राष्ट्रीय राइफल्स, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी करके आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े थे। गिरफ्तार आतंकियों में एक जैश-ए-मोहम्मद का सक्रिय आतंकवादी था, वहीं दूसरा उसका सहयोगी था। जो अनंतनाग समेत अन्य इलाकों में जैश-ए-मोहम्मद संगठन के आतंकियों को राशन,हथियार मुहैया कराता था। सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार आतंकियों के पास से हथियार समेत विस्फोटक सामग्री बरामद की है। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान एजाज अहमद और रईस के रूप में हुई है। जेके पुलिस ने गिरफ्तार आतंकियों के खिलाफ केस दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी है।
बता दें कि गणतंत्र दिवस से पहले पूरे राज्य में सुरक्षा एजेंसी और सुरक्षाबलों की टीम सतर्क है। जानकारी के मुताबिक लगातार अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं डीजीपी दिलबाग सिंह ने भी अभी हाल में एक बैठक के दौरान सभी जवानों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोहों से पहले आतंकवादी राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द्र और शांति को बिगाड़ने के लिए 'उपद्रव' मचाने की कोशिश में जुटे हुये हैं। जिसको ध्यान में रखते हुये सतर्क रहने की जरूरत है।
Similar Post You May Like
-
साहिर, जो हर इक पल का शाइर है
दिनेश श्रीनेतनई दिल्ली : कल नई कोंपलें फूटेंगी, कल नए फूल मुस्काएँगेऔर नई घास के नए फर्श पर नए पाँव ...
-
ऋषि जुकरबर्ग का आभासी लोक !
ध्रुव गुप्त (आईपीएस)पटना :द्वापर युग के अंतिम चरण में एक प्रतापी ऋषि थे। वे समाधि की अवस्था में दुनि...
-
दो सालों में मारे गए 313 शेर...
कबीर संजय नई दिल्ली :फर्जी शेर की खबरों के बीच असली शेर की खबरें दब गईं। हर तरफ वही छप्पन इंची (दाढ़...